Sunday, 8 January 2012


पोती लगा बैठी मुस्लिम से दिल, निकाह हुआ ?

** बालठाकरे के ज्येष्ठ पुत्र  स्वर्गीय  बिंदुमाधव की बेटी नेहा और उसके पति मोहम्मद नबी  ने गुरुवार  को  सामाजिक तौर पर रजिस्टर्ड विवाह कर लिया  और रविवार को होटल ताज लैंड्स एंड में शानदार भोज का आयोजन किया गया था जिसमे राज ठाकरेउद्धव ठाकरे  अपने परिवार के साथ मौजूद थे |
** प्राप्त  जानकारी के अनुसार बाल ठाकरे की पोती नेहा और डा. मोहम्मद नबी का निकाह ३ महीने पहले ही मुस्लिम रीतिरिवाज़ से होचुका था लेकिन सामाजिक मर्यादा के चलते यह जाहिर नहीं किया गया था |गुरूवार को इस दम्पति ने रजिस्टर्ड शादी की औपचारिकता को पूरा करने के बाद शादी करने की घोषणा की सूत्रों से मिली खबरों में यह तो पुष्ठी हो चुकी है कि बालठाकरे की पोती ने शादी से पहले अपना धर्म भी बदल लिया था और मुस्लिम रिवाज़ के हिसाब से इस्लाम ग्रहण कर लिया था लेकिन क्या उसने नाम भी बदला है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है |

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

गाज़ा में पत्रकार भूख से मर रहे हैं- अल जज़ीरा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क इंडिया 'अपनी जान जोखिम में डालकर, अब ज़िंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं', अल जज़ीरा और एएफपी का कह...