Wednesday 30 May 2012

गिड़गिड़ाती रही गर्लफ्रैंड, प्लीज मत दो ऐसा तोहफा ?


नागपुर. चाकू की नोक पर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है, घटना को संघर्षनगर में दो मित्रों ने अंजाम दिया, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.
पीड़ित 17 वर्षीय छात्रा पारसिवनी की निवासी है, कहा जा रहा है कि वह शहर में रिश्तेदार के यहां आई हुई थी, उसी दौरान

मां ने किया ऐसा कुकर्म ? दुष्कर्म जैसे कृत्य में अपने बेटे का साथ


ग्वालियर- किसी भी मां से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वह दुष्कर्म जैसे कृत्य में अपने बेटे का साथ दे, जिला एवं सत्र न्यायालय ने सालभर पुराने गैंग रेप के एक मामले में मंगलवार को आरोपी देवेंद्र जाटव (20) पुत्र मजबूत सिंह को 10 साल की कठोर कैद की सजा सुनाते हुए यह टिप्पणी की, हालांकि, वारदात में शामिल आरोपी की मां

खनन माफिया का खूनी खेल, ट्रक रोका तो हवलदार को कुचला


मुरैना/धौलपुर- मुरैना में चंबल नदी से अवैध तरीके से रेत भरकर धौलपुर की ओर ले जा रहे ट्रक को जब राजस्थान पुलिस के हवलदार और सिपाही ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने दोनों को कुचल दिया, हवलदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल है, घटना धौलपुर शहर की मचकुण्ड रोड पर मंगलवार दोपहर दो बजे की है, मृतक के परिजन ने थाने के स्टाफ पर भी हत्या में

पड़ोसी संग पत्नी लूट रही थी मजे, पति से नहीं हुआ बर्दाश्त ?


नई दिल्ली- वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में अवैध संबंध का विरोध करने पर पड़ोसी ने व्यवसायी को चाकू मार दिया, घायल को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जानकारी के मुताबिक मदनगीर इलाके में राजेश (34) अपने परिवार के साथ रहते हैं, उनके पड़ोस में रहने वाले पवन गुप्ता के माता-पिता की हाल ही में मौत हो गई थी, बताया जा रहा है कि पवन और राजेश की पत्नी के बीच

गले तक मौत ने घेरा, फिर भी बच गई जान ?


PHOTOS: गले तक मौत ने घेरा, फिर भी बच गई जानPHOTOS: गले तक मौत ने घेरा, फिर भी बच गई जानकालवाड़/जाहोता- हरमाड़ा के पास आछोजाई गांव में मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे खनन के दौरान पहाड़ी का एक हिस्सा भरभरा कर ढहने से छह मजदूर दब गए, कमल कुमार भी गले तक पत्थरों में दब गया, कई घंटे की मशक्कत के बाद उसे जेसीबी की सहायता से जीवित निकाल लिया गया, तीन अन्य को भी जीवित निकाला

मायावती और स्व.कांशीराम की दुर्लभ तस्वीरें ?


PHOTOS: मायावती और स्व.कांशीराम की दुर्लभ तस्वीरेंPHOTOS: मायावती और स्व.कांशीराम की दुर्लभ तस्वीरेंउत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को नयी दिल्ली में हुआ था, इनका पैतृक गांव बादलपुर है जो उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित है, बीए, एलएलबी, बीएड तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद 1977 में स्व. कांशीराम के संपर्क में आकर राजनीतिज्ञ बनने का फैसला

हेडमास्‍टर ने ही कर दिया बलात्‍कार- प्रतापगढ़


प्रतापगढ़-उप्र में प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता क्षेत्र में प्रधानाध्यापक ने कक्षा नौ की छात्रा से दुष्कर्म किया, पुलिस ने बताया कि भीमराव आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक कमल दास गौतम ने कक्षा नौ की एक छात्रा को सुनसान इलाके में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया, पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,

11 साल की उम्र में किया कमाल ? किसी चमत्कार से कम नहीं


वैशालिनी महज 11 साल की उम्र में अपने बराबर के बच्चों से कुछ अलग है, जिस उम्र में बच्चे कार्टून देखना, साइकिल चलाना और वी़डियो गेम खेलन पसंद करते हैं, उस उम्र में उस पर पूरी दुनिया नाज करती है, उसके दिमाग की दाद देती है, उसका दिमाग इतना तेज चलता है कि कंप्यूटर भी शरमा जाए, उसकी एनालिटिकल स्किल के आगे दुनिया के बड़े-बड़े शूरमा पानी भरते हैं, छोटी उम्र में बड़ा कारनामा वैशालिनी का आईक्यू लेवल 225 है, जो कि गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड

नहीं मरेगी कोई मां क्योंकि आधुनिक होगें डिलीवरी सेंटर ?


नई दिल्ली- देश में मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए सरकार उन डिलीवरी सेंटरों को आधुनिक बनाने की कवायद कर रही है जहां प्रसूताओं की सबसे ज्यादा मौत होती है, इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत देश के सौ जिलों में 18,000 डिलीवरी सेंटरों की पहचान की गई है, मातृ मृत्यु दर को प्रभावी ढंग से

अगले साल से इंजीनियरिंग के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा ?


हर बार लड़कियां ही आगे क्यों रहती हैं?नई दिल्ली- विद्यार्थियों को 2013 से आईआईटी जेईई और एआई ईईई की जगह एक ही प्रवेश परीक्षा देनी होगी, नया फॉर्मेट आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी में दाखिले के लिए लागू होगा, वर्ष 2013 से होने वाले बदलावों के तहत 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम को भी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा, आईआईटी,

दोषी साबित हुआ तो सन्यास ले लूंगा- मनमोहन सिंह

नई दिल्ली- टीम अन्ना द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि उन पर लगे तमाम आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं और अगर वो दोषी साबित हुए तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे, म्यांमार से लौटते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, मुझपर और मंत्रियों पर टीम अन्ना

बड़ा खुलासा 40 नाबालिगों को नौकरियां ?


 इंदौर नगर निगम में 1997 से 1998 के बीच हुई 1200 मस्टरकर्मियों की नियुक्तियों में भारी गड़बड़ी सामने आई है, किसी भी सेक्टर में नाबालिगों से काम करवाना कानूनन अपराध माना जाता है, लेकिन यहां इस दौरान 40 नाबालिगों को नौकरी पर रखा गया.
इसी तरह नौकरी हासिल करने की

अण्णा हजारे व रामदेव के खिलाफ कोर्ट में केस ?


इंदौर- सांसदों के प्रति टिप्पणी को लेकर इंदौर के एक मतदाता ने सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे व बाबा रामदेव के खिलाफ निजी परिवाद पेश किया है, सोमवार को परिवाद न्यायिक दंडाधिकारी ओपी बोहरा की अदालत में अधिवक्ता इंद्रजीतसिंह भाटिया ने धारा 109,124, 420,499,500, 511 के तहत दायर किया, उसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में बाबा रामदेव ने 1 मई 2012 को भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में कहा था कि देश के सांसद जाहिल, गंवार, भ्रष्ट हैं, इनमें से कई हत्यारे व डकैत हैं, यह सांसदों का अपमान है और बाबा के इस कथन का अण्णा हजारे ने भी समर्थन किया है, परिवाद में कहा गया कि सांसदों को देश के 70 करोड़ मतदाता लोकतांत्रिक तरीके से चुनते हैं, इसलिए एक मतदाता के नाते परिवादी आहत हुआ है, अदालत ने परिवाद स्वीकार कर सुनवाई के लिए 28 जून की तारीख तय की.

बेटे को जन्म देकर गायब हुई अफगानी महिला ?


नई दिल्ली- सनलाइट कालोनी के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला के भाग जाने का मामला सामने आया है, सनलाइट कालोनी थाना पुलिस और जीवन अस्पताल प्रशासन बच्चे की गायब मां की तलाश में जुटा है, लेकिन पखवाड़े भर बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है,

10 वर्षीय बच्ची से पहले किया दुराचार फिर हत्या ?


पीपाड़ शहर- बुचकला गांव में रविवार को किसी ने एक दस वर्षीय बालिका के साथ दुराचार के बाद उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया, इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, कक्षा चार की स्टूडेंट यह बालिका रविवार को अपने घर से लापता हो गई थीं, मृतका के पिता ने रविवार रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,

ब्वॉयफ्रेंड ने नाबालिग को पहले बीवी बनाया, फिर कोठे पर बेचा ?


नई दिल्ली- पुणे के एक पिता ने दिल्ली की बदनाम गली जीबी रोड से एक एनजीओ की मदद से अपनी नाबालिग बेटी को छुड़वाया, उनकी बेटी ने कर्नाटक के एक युवक से शादी की थी जिसने उसे जीबी रोड के एक कोठे पर बेच दिया. 

अमेरिका को चुनौती, ड्रोन को मार गिरा सकता है पाकिस्‍तान ?



इस्लामाबाद- पाकिस्तान के विवादास्पद परमाणु वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अमेरिका को एक तरह से चुनौती दी है, खान ने कहा है कि पाकिस्तान के पास ऐसे हथियार हैं, जो अमेरिका के ड्रोन हमलों का जवाब दे सकते हैं, विवादित परमाणु वैज्ञानिक ने कहा है कि उन्होंने 15 साल

मारो या ज़िंदा पकड़ो, ओबामा की हिट लिस्‍ट में नाबालिग लड़की भी ?



वॉशिंगटन- दुनिया को लोकतंत्र, समानता और मानवता का संदेश देने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का 'स्याह' चेहरा सामने आया है, अमेरिका के मशहूर अख़बार द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक ओबामा ने एक गुप्त लिस्ट तैयार की है, जिसमें उन आतंकवादियों के नाम हैं, जो अमेरिका के दुश्मन हैं, इस सूची में कई अमेरिकी नागरिक भी

साइबरवर्ल्ड का सबसे बड़ा वायरस, कंप्यूटर को बना देता है जासूस ?


मास्को- एक ऐसे साइबर वायरस का पता चला है जो कंप्यूटर पर हमला करके उसे जासूस बना देता है और बिना पकड़ में आए तमाम जानकारियां चुरा लेता है, यह बेहद खतरनाक वायरस पिछले दो साल से साइबर स्पेस में मौजूद था लेकिन इसे हाल ही में पकड़ा गया है.

Tuesday 29 May 2012

मिलिए, ये हैं अपने घर की पहली पढ़ी-लिखी बेटी ?


जयपुर.घर की लड़कियां क्या करेंगी पढ़-लिखकर, अगर ज्यादा पढ़-लिख गई तो इनके दूल्हे कहां से आएंगे, ज्यादा ही पढ़ाने का शौक है तो घर के पास के किसी स्कूल में पढ़ा लो, हमारे घर में लड़कियों की पढ़ाई को लेकर कुछ ऐसी ही सोच थी, लेकिन पापा ने पूरी फैमिली के खिलाफ जाकर मुझे पढ़ाने का फैसला लिया. 

तीन महीने में तीन हादसे, फिर भी किया टॉप ?


जयपुर- यह कहानी है एक ऐसी सफलता की जिसमें एक परिवार पर दुखों के पहाड़ एक के बाद एक टूटे, उसके बावजूद एक छात्रा उसी माहौल में रहकर टॉपर की लिस्ट में शामिल हो गई, आर्ट्स में 94.6 प्रतिशत लाने वाली मृणालिनी राठौड़ के घर में एक के बाद एक तीन मौतों ने पूरे परिवार को झकझोर दिया, अगस्त में दादी, सितंबर में भाई और दिसंबर में चाचा के गुजर जाने के बाद घर का माहौल बिल्कुल बदल गया.

महिला के साथ डॉक्टर की करतूत अब चुकानी पड़ेगी कीमत ?


परली/मुंबई. गैर कानूनी रूप से गर्भपात के दौरान एक महिला की मौत पर परली कोर्ट ने डा.मुंडे दंपति पर हत्या करने का मामला दर्ज करने और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है, दो से तीन दिन के भीतर अगर मुंडे दंपति हाजिर नहीं हुए तो उनकी संपत्ति और बैंक खातों को सील करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ऑल इंडिया टॉपर इस्मत को यकीन नहीं हुआ ?


नई दिल्ली- मणिपुर के मोहम्मद इस्मत सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में कुल 500 अंकों में 495 अंक हासिल कर देश भर में अव्वल रहे, लेकिन गुवाहाटी क्षेत्र के इस छात्र को अभी तक अपनी सफलता का यकीन नहीं हो रहा है, इस्मत का कहना है कि उनके और उनके परिवार का सपना सच हो गया है, अपनी खुशी जाहिर करते हुए वह बताते हैं कि उनके पिता प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हैं, इसलिए उनके लिए तो यह खबर खासतौर पर बहुत खुशी देने वाली है. 

गंभीर ने दिखाई ईमानदारी खोला जीत का राज ?


चेन्नई- जीत के लिए खिलाडिय़ों के तरह-तरह के अंधविश्वास किसी से छिपे नहीं हैं, इसकी एक और बानगी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने पेश की, आईपीएल फाइनल के दौरान आउट होने पर भी मैच के आखिर तक वह पैड बांधकर बैठे रहे, गंभीर ने मैच जीतने के बाद कहा, मैं ईमानदारी से कहूं तो यह मेरा अंधविश्वास है, सिर्फ एक ही बार गंभीर ने आउट होने के बाद पैड खोले थे और वह मैच केकेआर हार गया था, उन्होंने कहा टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार आउट होने के बाद मैने पैड खोले थे और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उस मैच में आखिरी 12 गेंद में हम 13 रन नहीं बना सके, गंभीर ने कहा वैसे केकेआर मेरे अकेले की नहीं, हमारी टीम है, मैं सिर्फ एक खिलाड़ी हूं जो अपना योगदान दे रहा था, मुझे सभी खिलाडिय़ों पर भरोसा था.

कोलकाता- आईपीएल टूर्नामेंट पहली बार जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाडि़यों का आज कोलकाता में भव्‍य स्‍वागत हिंसक हो गया, ईडन गार्डन स्‍टेडियम के बाहर बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, इस बल प्रयोग से कई दर्शकों को गंभीर चोटें आई हैं.  
एक ओर, जहां पश्चिम बंगाल के लोग जश्‍न की खुमारी में डूबे हुए हैं तो दूसरी ओर, सरकारी खर्च पर किए गए इस आयोजन की आलोचना भी हो रही है। विपक्षियों का कहना है कि राज्‍य सरकार ने केकेआर की टीम का जिस प्रकार से सत्‍कार किया गया है, वह शर्मनाक है.   
स्‍टेडियम के बाहर चलीं लाठियां- खचाखच भरे स्‍टेडियम के अंदर जब ममता टीम को सम्‍मानित कर रही थीं तब बाहर बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, ममता ने किया केकेआर की जीत को हाईजैक- कोलकाता में आयोजित पूरे समारोह में ममता ही छाई रहीं, राइटर्स बिल्डिंग से लेकर स्‍टेडियम तक में ममता ही सबके ऊपर हावी रहीं, भीड़ को संभालने से लेकर कार्यक्रम को होस्‍ट करने तक में सिर्फ ममता ही दिखीं, पूरे कार्यक्रम के दौरान माइक सिर्फ ममता के हाथ में ही रहा, यहां तक की राज्‍यपाल ने भी अपने भाषण में ममता का शुक्रिया अदा किया.
हजारों को निराश कर गए शाहरुख - कोलकाता की सड़कों पर सुबह से ही शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग खड़े थे, लेकिन केकेआर के विजय जुलूस में बॉलीवुड का बादशाह गायब था, जिसके कारण उनके प्रशंसकों को काफी निराशा हुई, घंटों धूप में खड़े प्रशंसकों की निराशा केकेआर के खिलाड़ी भी दूर नहीं कर पाए.
कॉलेज स्‍टूडेंट के एक समूह का कहना है कि आखिर शाहरुख ऐसा कैसे कर सकते हैं, हम कॉलेज से क्‍लास बंक करके यहां आए थे लेकिन दो घंटे धूप में खड़े होने के बावजूद वो नहीं आए, वहीं, एक युवा जोड़े ने कहा कि हम घंटों से यहां सिर्फ शाहरुख खान को देखने के लिए ही खड़े थे लेकिन शाहरुख ने यहां आना भी उचित नहीं समझा.
विजय जुलूस के स्‍वागत के लिए जादूबाबू बाजार में स्‍थानीय पार्षद ने एक स्‍टेज तैयार तैयार किया था, लेकिन भीड़ अत्‍यधिक बढ़ जाने के कारण इसका एक भाग गिर गया था, जिससे कुछ लोग घायल हो गौरतलब है कि शाहरुख विजय जुलूस की बजाय सीधे राज्‍य सचिवालय पहुंचे थे, जहां ममता भी मौजूद थीं. 

आपकी राय- सरकारी खर्च पर इसका तरह के आयोजन पर आप क्‍या सोचते हैं, अपनी राय देने के लिए नीचे कमेंट बॉक्‍स में अपनी राय लिखें........ 

पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख ?

पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख

खेल डेस्क. आईपीएल-5 का समापन रोमांचक अंदाज में हुआ। पिछले चार सीजन बैकफुट पर रही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम जीरो से हीरो बन गई। कोलकाता ने पिछले दो सीजन से लगातार चैंपियन रही चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। लेकिन इस सीजन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिनके चर्चे तो खूब रहे लेकिन वो प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल-5 के सुपर-फ्लॉप खिलाड़ियों पर...
पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख
रवींद्र जडेजा - आईपीएल-5 के सबसे महंगे खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस सीजन में सबसे फ्लॉप रहे, जडेजा के बल्ले से निकला एक-एक रन चेन्नई टीम के मालिकों को लगभग 6 लाख रुपए का पड़ा, जडेजा को चेन्नई ने टाइब्रेकर के जरिए 2 मिलियन डॉलर (लगभग 11 करोड़ रु.) में खरीदा था, जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से कुल 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.91 की खराब औसत से कुल 191 रन बनाए हैं, उनका बेस्ट स्कोर 48 रन का रहा है, गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा कुल 14 पारियों में गेंदबाजी कर 12 विकेट हासिल कर पाए हैं,  इसमें से भी पांच उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मुकाबले में लिए थे.


पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख
यूसुफ पठान - कोलकाता नाइटराइडर्स इस साल चैंपियन जरूर बनी, लेकिन इसी टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी टूर्नामेंट में सबसे फ्लॉप रहा, यूसुफ पठान को केकेआर ने 9.66 करोड़ रु. में खरीदा था, लेकिन पठान उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, पठान ने केकेआर के लिए खेले 17 मैचों में 19.40 की औसत से कुल 194 रन बनाए, गेंदबाजी में भी पठान फ्लॉप रहे और कुल 3 ही विकेट ले पाए, मतलब यूसुफ का हर रन केकेआर के मालिक शाहरुख खान को लगभग 5 लाख रु का पड़ा.
पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख
आंद्रे रसैल - दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन इसी टीम के आंद्रे रसैल टूर्नामेंट के फ्लॉप खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, रसैल को दिल्ली ने 4 लाख 50 हजार डॉलर में खरीदा था, आईपीएल-5 में रसैल को कुल 4 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वो 23.50 की औसत से 47 रन बना सके, इसके अलावा रसैल ने 1 विकेट भी झटका, मतलब एक रन 5.5 लाख रु का.
पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख
ब्रेंडन मैक्कुलम - केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज मैक्कुलम टीम के लिए सबसे महंगे साबित हुए, लगभग 50 लाख रु में बिकने वाले मैक्कुलम ने केकेआर के लिए खेले 12 मुकाबलों में 24 की औसत से 289 रन बनाए हैं, इसमें कुल 1 अर्धशतक शामिल है, मतलब उनका 1-1 रन केकेआर को लगभग 20 हजार रु में पड़ा.

मां ने अपने ही हाथों निकाल ली बेटे की आंखें ?


क्रूर मां ने अपने ही हाथों निकाल ली बेटे की आंखें
मेक्सिको में एक मां को अपने 5 साल के बच्चे की आंखें निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने इस वीभत्स मामले में बच्चे के परिवारजनों समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है, मेक्सिको शहर के पूर्वी इलाके में स्थित नेजाहुअलकोयोतल ( Nezahualcoyotl) में एक धार्मिक प्रथा के दौरान यह घटना घटित हुई, इस मामले में अभियोजन पक्ष के लॉरा यूरीब ने बताया कि बीते गुरूवार एक घर में कुछ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, इस मामले में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह प्रथा क्या थी, स्थानीय समाचार एजेंसी को दी गई ब्रीफिंग में पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने बच्चे की आंखे अपने हाथों से इसलिए निकाल डाली क्योंकि वह कार्यक्रम के दौरान अपनी आंखें बंद नहीं कर रहा था, पुलिस ने इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

रोम में हनीमून मनाते दिखे मार्क जुकरबर्ग ?

PHOTOS : रोम में हनीमून मनाते दिखे मार्क जुकरबर्गरोम- फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपनी 27 वर्षीय पत्‍नी के संग रोम में हनीमून मना रहे हैं, यह खुलासा एक टूरिस्‍ट ने किया है,  मीडिया में आई खबरों के अनुसार, यह तस्‍वीर पोलैंड के एक टूरिस्‍ट ने वेटिकन में खींची थी, जिसे बाद में उसने ट्विटर पर जारी कर दी,  इससे पहले, नवविवाहित मार्क और उनकी पत्‍नी रविवार को एक रेस्‍टोरेंट में जायकों का टेस्‍ट लेते दिखे, दोनों ने यहां रोम के स्‍पेशल खाने का लुत्फ उठाया, गौरतलब है कि 19 मई को

फेसबुक पर तस्वीरें देख कर घर में डाका डाला ?


फेसबुक पर अपने बारे में अहम जानकारी देना जोखिम भरा हो सकता है, ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की को फेसबुक पर बड़ी मात्रा में नकद रकम की तस्वीरें लगाना भारी पड़ गया क्योंकि सोशल मीडिया वेबसाइट पर तस्वीरें देखने के बाद लुटेरे घर तक आ पहुंचे. 17 वर्षीय लड़की ने सिडनी में अपनी

सरकारी खर्चे पर शाहरुख और क्रिकेटरों को पहनाया गोल्‍ड मेडल, कोलकाता में जश्‍न


कोलकाता- आईपीएल टूर्नामेंट पहली बार जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाडि़यों का आज कोलकाता में भव्‍य स्‍वागत हो रहा है. भारी भीड़ के बीच टीम का काफिला हाजरा चौराहे से राइटर्स बिल्डिंग (मुख्‍यमंत्री दफ्तर) पहुंचा, वहां से जुलूस ईडन गार्डन के लिए रवाना हुआ.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी क्रिकेटरों की बस में सवार हो

टीचर ने दोस्तों के साथ रात भर किया छात्रा से गैंग रेप


जोधपुर.जिले में गुरु-शिष्या के रिश्ते को दागदार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा को प्रेमजाल में फांसकर अपने दोस्त के फार्म हाउस पर बुलाया। वहां शिक्षक के अलावा उसके चार दोस्तों ने रात भर किशोरी से दुष्कर्म किया। दूसरे दिन किशोरी को वहीं रखा और फिर शाम में डरा धमका कर उसे गांव के बाहर छोड़ दिया.

आसाराम ने मंच पर सेवादारों से करवाई उठक-बैठक,


जालंधर.संत आसाराम बापू एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं। इस बार मामला पंजाब के जालंधर का  है। यहां आसाराम सोमवार को बल्र्टन पार्क में आयोजित सत्संग को आशीर्वचन देने पहुंचे थे। लेकिन पंडाल में पहुंचते ही उनका चेहरा गुस्से से लाल हो गया। पंडाल में संगत को गर्मी से राहत के लिए एक भी पंखे का न लगा होना उनके गुस्से की वजह बना.

Friday 11 May 2012

मच्छर भगाने का सबसे सस्ता, टिकाउ, आसान और देसी तरीका ।


आवश्यक सामग्री :-एक लैम्प (लालटेन), नीम का तेल,
कपूर (Camphour), मिटटी का तेल (Kerosene Oil), नारियल का तेल (Coconut Oil) 
कैसे बनाये :- 1. नीम -केरोसीन लैम्प:- एक छोटी लैम्प में मिटटी के तेल में 30 बुँदे नीम के तेल की डालें, दो टिक्की कपूर को 20 ग्राम नारियल का तेल में पीस इसमें घोल लो, इसे जलाने पर मच्छर भाग जाते है और जब तक वो लैम्प जलती रहती है मच्छर नहीं आते !
 2. दिया:- नारियल तेल में नीम के तेल को डाल कर उसका दिया जलाये इससे भी मच्छर नही आयेंगे
नोट :-जिस कमरे के मच्छर भागने है उस कमरे में इस लैम्प जला कर रख दो एक घंटे के बाद कमरे को बंद कर दो जाली वाली खिड़कियां खोल कर लो धीमी कर के सो जाओ |
 लाभ :- सस्ता प्राकृतिक ,आर्गेनिक ,दुष्प्रभाव रहित आदि !! 
खतरनाक दवाओ के दुषप्रिणाम से बचे- मच्छर मारने के लिए coil के रूप में, टिकिया के रूप में या लिकुइड के रूप में जो दबा हम इस्तेमाल करते है उसमे कुछ खतरनाक केमिकल जैसे D ethylene , Melphoquin और phosphene रहते है | ये तीनो केमिकल यूरोप और अमेरिका के ५६ देशो में २० साल से बंध है | बच्चो के सामने ये दबा का इस्तेमाल नही करना चाहिए| वैज्ञानिको का कहना है ये मछर मारने वाली दबाये अंत में मनुष्य को मार देती है | और ये तीन खतरनाक केमिकल का ब्यापार भारत में विदेशी कंपनियों के नियंत्रण में है, वे अन्धादुन्ध केमिकल इम्पोर्ट करके भारत में बेच रहे है साथ में कुछ स्वदेशी कंपनिया भी इन्हें बेच रहे है |
राजीव भाई कहते है सबसे अच्छा है मछरदानी का इस्तेमालनही करना  तो यह नीम के तेल का दीपक जलाये उससे एक भी मछर कमरे में नही आयेगा | और एक तरीका है गाय के गोबर  से बनी हुई अगरबत्ती और धूपबत्ती जिससे मछर नही आता |

Thursday 10 May 2012

इन अभिनेत्रियों की बदसूरती देख हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो!



बॉलीवुड अभिनेत्रियां बड़े परदे पर तो अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बना देती हैं| मगर उन्होंने यह सुंदरता जन्मजात भी नहीं पाई है| बड़े परदे पर सुन्दर दिखने के लिए उन्होंने भी प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है| यकीन नहीं होता तो आप इस वीडियो पर ज़रा नजर डाल लीजिये|
इस वीडियो में इन अभिनेत्रियों की खूबसूरती की हकीकत अपने आप आपके सामने आ जाएगी| कुछ अभिनेत्रियां तो सर्जरी कराकर अपना चेहरा सुन्दर बनाने में सफल हो गईं मगर कुछ का चेहरा तो और ज्यादा बदसूरत लगने लगा|
मिनिषा लांबा, कोइना मित्रा जैसी एक्ट्रेसेस का चेहरा तो इतना ज्यादा बिगड़ गया था कि इन्हें दोबारा सर्जरी से इसे ठीक कराना पड़ा| देखिए अभिनेत्रियों की खूबसूरती की हकीकत सामने लाता यह वीडियो:

रईसजादियों की जरूरतें नहीं हूई पूरी तो ?


चंडीगढ़- अच्छे घरों की लड़कियां दो कॉल सेंटर में काम कर रही थीं तो एक इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग लेकिन तीनों को मौके से पकड़ा गया एटीएम लूटने की कोशिश करते हुए इनके साथ एक लड़की का पति भी था घटना बहलाना में एक्सिस बैंक के एटीएम की है

मोदी के लिए नई मुसीबत ?


नई दिल्ली-अहमदाबाद, गुजरात दंगों से जुड़े गुलबर्ग सोसायटी मामले में सोमवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी रिपोर्ट की कॉपी जकिया जाफरी को सौंप दी, इसके साथ सुप्रीम कोर्ट के न्याय मित्र (एमिकस क्यूरी) राजू रामचंद्रन की रिपोर्ट भी उन्हें दी गई है, इसमें कहा गया है कि मोदी पर इस मामले में मुकदमा चल सकता है,

हिंदू लड़कियों का अपहरण कर, मुस्लिम लड़कों से जबरन शादी ?


नई दिल्ली- पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों का अपहरण कर उनकी इच्छा के खिलाफ मुस्लिम लड़कों से शादी कराए जाने और मंदिर व गुरुद्वारों को अपवित्र करने की खबरों पर भारत ने चिंता जताई है, भारत ने कहा है कि यह पड़ोसी देशों

अब मप्र के स्वास्थ्य अधिकारी निकले धनकुबेर


भोपाल- आयकर विभाग के बाद अब मप्र के स्वास्थ्य विभाग पर लोकायुक्त  की कार्रवाई तेज हो गई है, गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के संचालक डॉ. एएन मित्तल और क्लर्क जीपी किरार के यहां छापेमारी की, छापेमारी की कार्रवाई में अब तक तीस लाख रुपए नकद और करोड़ों रुपए की संपत्ति के कागजात मिल चुके हैं. 

लड़कियां पकड़ूं या चोर ? एसपी धर्मेंद्र सिंह


लखनऊ- उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी इन दिनों विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में हैं, बुधवार को संत कबीर नगर के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा, हमारे जिले में 70 फीसदी मामले लड़की भगाने के आते हैं, मैं लड़कियां पकड़ूं या चोर ? विभाग लड़की पकड़ते-पकड़ते परेशान है, मंगलवार को सहारनपुर के डीआईजी एसके माथुर ने कहा था अगर मेरी बहन भागी होती तो मैं उसे गोली मार देता या खुद मर जाता.

निर्मल बाबा के खिलाफ अब लखनऊ पुलिस एफआईआर दर्ज ?


लखनऊ- अजीब-ओ-गरीब उपाय बताकर लोगों की परेशानियां दूर करने का दावा करने वाले निर्मल बाबा के खिलाफ अब लखनऊ पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी, लखनऊ की एक अदालत ने दो बच्चों की याचिका पर बुधवार को फैसला सुनाते हुए पुलिस को निर्मलजीत सिंह नरुला उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच करने के आदेश दिए हैं, लखनऊ पुलिस कोर्ट के आदेश

मां समझकर टैडी से लिपट गया छोटा लंगूर का बच्चा ?


जब मां समझकर टैडी से लिपट गया छोटा लंगूर, तस्वीरें देखेंइंदौर- इंसान हो या पशु मां तो मां ही होती है, मां के बिना जी रहे बच्चे की तड़प जू में देखी जा सकती है, यहां केवल एक दिन का लंगूर का बच्चा लाया गया था, इस नन्हे की मां की मौत करंट लगने से हो गई थी, मां की याद में दिन-रात तड़पता बच्चें बिना कुछ खाए पिए ही दिन निकाल रहा था. 
  इसकी जान बचाने के लिए जू के कर्मचारियों ने मां के ममतामयी स्पर्श की व्यवस्था की, लंगूर के इस बच्चे के लिए टेडी बियर लाया गया, नन्हे लंगूर को इसमें मां का रूप व प्रेम नजर आया, दिनभर वह उससे ही लिपटा रहता मानो मां की गोद का एहसास उसे मिल रहा हो.
  यहां तक कि वह खाना भी इस टेडीनुमा मां के पास ही बैठ कर खाता है, जू के कर्मचारियों का कहना है एक सप्ताह का होने के बाद इस टेडी को अपनी मां समझता बच्च अब ज्यादा रोता भी नहीं है, वह ठीक से दूध पीने के साथ खाना भी खाने लगा है, जू के अधिकारी जल्द ही इस बच्चे का नामकरण भी करेंगे.

मैं बच्ची नहीं हूं मेरी शादी हो चुकी है समझे ? अब चल हट ले


मैं बच्ची नहीं हूं, मेरी शादी हो चुकी है, समझे...अब चल हट ले!मैं बच्ची नहीं हूं, मेरी शादी हो चुकी है, समझे...अब चल हट ले!
इंदौर.ट्रैफिक पुलिस ने काली फिल्म के खिलाफ अभियान बुधवार को भी जारी रखा और 35 कारों के चालान बना दिए.

  इनमें एक महिला ऐसी थी, जिसने चालान बनवाने के बजाय गाड़ी जब्त करवाना ठीक समझा.

सेक्‍स, ड्रग्‍स, क्रिकेटर्स और मैच फिक्सिंग ?


 .नयी दिल्‍ली में पकड़ी गयी जिस्‍मफरोशी की दलाल ने पूछताछ में स्‍वीकार किया है उसकी इस साल श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्‍ड कप में क्रिकेटर्स को अपने जाल में फंसा करके मैच फिक्‍स करने की थी.

रिटायर्ड जज के वकील बेटे से गर्भवती को मारने के लिए दी सुपारी

भुवनेश्‍वर- ओडिशा में एक रिटायर्ड जज, उनकी पत्‍नी और वकील बेटे समेत चार लोगों को अपनी 23 वर्षीय गर्भवती नौकरानी की हत्‍या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है,

Wednesday 9 May 2012

100 साल पुराने भारत की दुर्लभ तस्वीरें ?

देखिए 100 साल पुराने भारत की दुर्लभ तस्वीरें...
























कोलकाता में हुगली नदी के तट पर चांदपाल घाट पर पहुँचता एक जहाज़. सौ साल पहले की 178 तस्वीरों के निगेटिव एक जूते के बक्से में 1914 के स्टेट्समैन अखबार की प्रति के भीतर दबे मिले.

खत्म करें हज सब्सिडी- सुप्रीम कोर्ट


supreme court hold the huj subsidy policyनई दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले में पिछले 18 साल से हज यात्रा में दी जा रही सब्सिडी अगले दस साल में पूरी तरह समाप्त करने का आदेश दिया है, कोर्ट ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर जाने वाले लोगों को इस तरह की सब्सिडी देना अल्पसंख्यकों को लुभाने के समान है, हज यात्रा के साथ भेजे जाने वाले सद्भावना प्रतिनिधिमंडल को

चुनाव आयोग बताये मुस्लिम लीग क्या है...?

चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि क्या मुस्लिमलीग कोई आतंकवादी पार्टी है और साहब इतिहास पढ़कर बोला करो व्हाटसऐप के ज्ञान ने दस साल राज करा दिया, ...