Wednesday 19 April 2023

भूख से मौत, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर अनाज बांटने पर गर्व क्यूं...?

एस एम फ़रीद भारतीय 
2001 के सुप्रीम आदेश के बाद 29 मार्च 2011 को फिर सर्वोच्च न्यायलय में न्यायमूर्ति दीपक वर्मा और न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी की खंडपीठ के सामने पीयुसीएल के वकील कॉलिन गोंसाल्वेज़ ने अदालत का ध्यान मीडिया की रिपोर्टों की तरफ आकृष्ट किया जिनमे कहा गया

Monday 17 April 2023

अतीक, अशरफ़ हत्याकांड के बाद न्यूयॉर्क टाईम्स के निशाने पर यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ...?

"एस एम फ़रीद भारतीय"
अतीक अहमद और भाई अशरफ़ की हत्या को न्यूयॉर्क टाईम्स ने पूरी डिटेल के साथ अपने अख़बार मैं जगह देते हुए, भारत की कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाते हुए कहा है कि वहां सरकार चला रहे लोगों को न्यायपालिका या न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। "इसका उद्देश्य खुद को इसके स्थान पर प्रतिस्थापित करना है, वहीं प्रदेश मुखिया योगी आदित्य

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...