Wednesday 25 April 2012

राष्ट्र के आर्थिक विकास के लिए कोर दक्षताओं घालमेल ?



कृषि विनिर्माण और सेवा क्षेत्र, सिम्फनी में एक साथ काम किया है.

मैं वास्तव में करने के लिए पता और नीदरलैंड्स भारत के वाणिज्य और व्यापार मंडल के साथ बातचीत करने के लिए खुश हूँ, यह मुझे बहुत खुशी देता है इस खूबसूरत देश में यहाँ है. भारत और नीदरलैंड अपने इतिहास के साथ, लंबे समय से और विशेष संबंध आधुनिक प्रौद्योगिकी और अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति के साथ संचार के द्वारा बढ़ाया दुनिया में द्विपक्षीय सहयोग के लिए महान अवसर है.

RAI Convention, Amsterdam, Today Apr 25 2012


INTEGRATING CORE-COMPETENCIES FOR ECONOMIC GROWTH OF NATIONS
Agriculture, Manufacturing and Service sector, have to work together in symphony.
I am indeed delighted to address and interact with the Netherlands India Chamber of Commerce and Trade.

तस्वीरों में देखिए देश के सबसे चर्चित सेक्स स्कैंडल ?


सियासतदां अभी भंवरी के भंवर से निकल ही नहीं पाए थे कि देश की सबसे बड़ी-पुरानी पार्टी कांग्रेस के ही एक नेता अभिषेक मनु सिंघवी के सेक्स सीडी ने हड़कंप मचा दिया है, यह पहली बार नहीं हुआ है जब सेक्स का सियासत और

टिफिन बमकांड-19 साल बाद फैसला डॉ बम को 15 साल की जेल ?


जयपुर में टिफिन बम रखने के 19 साल पुराने मामले में डेजिग्नेटेड कोर्ट ने मंगलवार को दो आतंकियों को दोषी ठहराते हुए दंडित किया है, डॉ. बम के नाम से मशहूर आतंकी डॉ.जलीस अंसारी को 15 साल और बम लगाने वाले पाक प्रशिक्षित आतंकी अब्रे रहमत अंसारी उर्फ कारी को 20 साल की कठोर कैद की सजा दी है, दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

भारत के पास अग्नि- 5 चीन के पास और खतरनाक मिसाइल


http://zubankhol-bindasbol.blogspot.in/नई दिल्‍ली, सरकार ने उत्तरी छोर के ताकतवर पड़ोसी चीन से मुकाबला होने की किसी भी परिस्थिति से निपटने की तैयारी के तहत इंटर कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) अग्नि-5 का पहला परीक्षण किया, अब भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया, जिनके पास आईसीबीएम

इस कौवे को देखकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे जनाब ?


http://zubankhol-bindasbol.blogspot.in/कहते हैं कि कौवे हर जगह काले होते हैं, लेकिन उड़िसा के नयागढ़ में एक सफेद कौवा देखा गया, सफेद कौवे को देख लोग आश्चर्य चकित हैं, इस कौवे के पाने वाले स्वदेश कुमार इस दु्र्लभ जीव को देख खासे उत्साहित हैं, स्वेदश इस कौवे को दुर्लभ मानते हुए उसकी देखभाल पर ज्यादा ध्यान देते हैं, बताया जाता है कि इन कौवे का रंग पिगमेंट नाम के एक रसायन की कमी से सफेद हो जाता है, इस रसायन के नहीं बनने पर त्वचा और बालों का रंग असामान्य रूप से परिवर्तित हो जाता है...

इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को देख रह जाएंगे सरप्राइज ?


http://zubankhol-bindasbol.blogspot.in/ उड़ीसा के भुवनेश्वर के एक गांव लोग एक अजीव जीव को देखकर दंग रह गए, इस प्रजाती का सांप लोगों ने पहली बार वहां देखा था, सूरजमुखी जैसे दिखने वाले इस सांप को देखकर लोगों ने प्रशासन को सूचित किया, इस सांप को पकड़कर वेटनेरी कॉलेज में निगरानी पर रखा गया, यहां वैज्ञानिकों ने बताया कि यह एल्बिनों प्रजाति का करैत सांप है, इसे इस इलाके में कम देखा जाता है, यह बहुत खतरनाक और

बाप के सामने बेटी को निर्वस्त्र कर घसीटते रहे दबंग ?


http://zubankhol-bindasbol.blogspot.in/कोलकाता- एक सेवानिवृत वैज्ञानिक और उनकी बेटी के साथ दबंगों ने मारपीट की है। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने पिता के सामने ही बेटी (30) निर्वस्त्र कर दिया और घसीटते हुए बाहर लाए। वह घायलावस्था में पड़ी रही। घटना पश्चिम बंगाल के बारुईपुर की है.

"भारतीय" हैं सच से अनजान, पता चलते ही जाएगी "जान"


http://zubankhol-bindasbol.blogspot.in/नई दिल्ली.भारत में बीड़ी, सिगरेट और हुक्का पीने वाले एक तिहाई लोग इससे होने वाले हृदय संबंधी रोगों से अनजान हैं। वल्र्ड हार्ट फेडरेशन और इंटरनेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोजेक्ट ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि सिर्फ धूम्रपान करने वाले ही नहीं बल्कि पैसिव स्मोकर भी इस तथ्य से वाकिफ नहीं हैं। शुक्रवार को दुबई में चल रहे वल्र्ड कांफ्रेंस ऑन कार्डियोलॉजी में इस रिपोर्ट को जारी किया गया है.

"अग्नि" से हाहाकार के बाद भारत का नया "सीक्रेट मिशन"


http://zubankhol-bindasbol.blogspot.in/बेंगलुरू. अग्नि-5 के सफल परीक्षण से रक्षा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धाक जमाने के बाद भारत अब अंतरिक्ष के क्षेत्र में मील का पत्थर स्थापित करने में जुट गया है, इसके तहत मंगल पर पहुंचने की तैयारियां तेज कर दी गई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अगले साल प्रस्तावित मंगल अभियान को पूरा करने के लिए यान में जाने वाले वैज्ञानिक उपकरणों की सूची तैयार कर ली है.

90 फीसदी भारतीयों को मूर्ख बताने के काटजू ने गिनाए ये 10 कारण


90 फीसदी भारतीयों को मूर्ख बता चुके जस्टिस (रि.) मार्केंडेय काटजू ने अब कहा है कि 90 फीसदी भारतीयों के पास 'अनसाइंटिफिक टेंपर' है। उन्‍होंने 90 फीसदी भारतीयों को मूर्ख बताते हुए वे कारण गिनाए हैं जिनके आधार पर वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं।   1. तमिल लोग भारत के सर्वश्रेष्‍ठ और सबसे तेज दिमाग वाले, प्रतिभावान लोगों में शुमार हैं। इसके बावजूद वे भारत में सबसे ज्‍यादा अंधविश्‍वास करने वाले लोग हैं।  

हैरतअंगेज इमारतों को देख रह जाएंगे आश्चर्यचकित ?


http://zubankhol-bindasbol.blogspot.in/हैदराबाद। राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड (एनएफडीबी) के नए कार्यालय का शुभारंभ हुआ है। जैसा काम, वैसा कार्यालय की तर्ज पर इसे मछलीनुमा बनाया गया है। यहां से देशभर में मछली कारोबार को बढ़ावा दिया जाएगा। यह नई बिल्डिंग देश भर में चर्चा का विषय बन गई है। आइए इसी बहाने देश के कुछ चुनिंदा और चर्चित बिल्डिंग्स पर नजर डालते हैं-
1- राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड भवन,

Tuesday 24 April 2012

देश को कांग्रेस की विरासत बना दिया ?

बाबा भीम राव आंबेडकर साहिब की एक ग़लती को आज तक मुस्लिम ढो रहा है यह क्यूँ भूलते हैं हम मुस्लिम को इन जनाब ने ही सारी सहूलियतों से दूर रखा था और वो भी इस बात को नज़र अंदाज़ करके जो देश छोड़कर पाकिस्तान नहीं गए उनको देश से कितनी मुहब्बत होगी और उनको कितना इनाम मिलना चाहिए जो अपने भाई और रिश्तेदारों को भी देश पर कुर्बान कर गए ? आज सचिन को भारत रतन देने की बात की जाती है, मगर उन मुस्लिमों को परेशानियाँ

Sunday 22 April 2012

टीम अन्ना 'जासूसी' के आरोप में निकाले गए काजमी ?


नई दिल्ली. टीम अन्ना से निकाले गए मुफ्ती शमीम काजमी ने टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। बैठक से निकाले जाने के बाद सीधे स्टार न्यूज पर साक्षात्कार देने पहुंचे शमीम काजमी ने कहा कि बैठक में कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच

Thursday 19 April 2012

५ साल मैं २ लाख करोड़ शिक्षा पर खर्च- करो लूट की तय्यारी ?


आज मैं सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर लिखूंगा और कल एक नया मुद्दे पर ? मेरे पास १० मुद्दे हैं जो देश को खोखला और कमज़ोर कर रहे हैं ? इनको ही नहीं देश से जाति और धर्म के भेद भाव को भी एक कानून और सही योजना से खत्म किया जा सकता है लेकिन अफ़सोस सरकार इनके लिए गंभीर तो है लेकिन लाखों करोड़ खर्च करने के बाद भी कोइ कारगर योजना नहीं बना सकी है यह मुद्दे हैं - रोटी, कपडा, और मकान = बिजली, पानी, सड़क, प्रदूषण, शिक्षा,

Friday 13 April 2012

अखिलेश ने बनाया अनोखा रिकार्ड, हिल गई ब्यूरोक्रेसी

लखनऊ- केवल 24 दिन के भीतर 1 हजार से ज्यादा ब्यूरोक्रेट्स के ट्रांसफर होने से साबित हो गया है कि यूपी की सबसे पावरफुल ब्यूरोक्रेसी इन दिनों पूरी तरह से हिली हुई है, इतना ही नहीं राज्य की पुलिस से लेकर ब्यूरोक्रेट्स तक सभी फुल ओवरहॉलिंग की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, अधिकारी इस बात से हैरान भी हैं कि कैसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इतने बड़े पैमाने पर उलटफेर में जुटे हैं.

मुसलमानों की लड़ाई को दूसरा रंग दे रहे हैं आजम खां ?


उप्र में मुसलमानों के नेतृत्व को लेकर वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां से आपसी खींचतान की खबरों के बीच दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने बुधवार को कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ मुसलमानों को सत्ता में समुचित हिस्सेदारी दिलाने की है और इस मामले पर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के साथ जारी गतिरोध अगले 24 घंटे में दूर कर लिया जाएगा.

आजम खां और उमा भारती ने नहीं ली शपथ ?


उत्तर प्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को सदन में शपथ ग्रहण किया, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में हुए शपथ ग्रहण में सबसे पहले हलफ लेने वालों में सरकार के मंत्री तथा सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल थे,  हालांकि , बुधवार को ज्यादातर विधायकों ने शपथ ली, लेकिन जो सदस्य हलफ नहीं ले सके हैं, उन्हें गुरुवार को शपथ दिलाई जाएगी, पिछले महीने चुनाव नतीजे जारी होने के करीब एक माह बाद नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई है. 

खबर को पढ़ आप टीवी देखना भूल जाएंगे ?

 मेरठ जिले के रार्घना गांव में एक टीवी के अचानक फट जाने से एक महिला की मौत हो गई, इस हादसे में उसका पति और तीन वर्ष का बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, थाना सरधना प्रभारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बुधवार रात बताया कि गांव रार्घना में नितिन (32 वर्ष) अपनी पत्नी पूनम (28 वर्ष) व तीन साल के बेटे के साथ घर में टीवी देख रहे थे, तभी टीवी तेज आवाज के साथ फट गया और उससे तीनों लोग घायल हो गए, उपचार के दौरान पूनम की मौत हो गई, थाना प्रभारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि टीवी में विस्फोट संभवत: गैस के रिसाव के कारण हुआ था.

आखिर कहां गायब हैं मायावती, पढिए उनका अब तक का सफर ?


उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने 15 जनवरी को अपना 56वां जन्मदिन मनाया था, हर बार धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाने वाली और दलितों की देवी कही जाने वाली मायावती ने इस बार अपना जन्मदिन सादगी से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया था,  आज उनकी जिंदगी के बीते सालों से रु-ब-रु करा रहा हूँ .

पहले जिला दौरे में अखिलेश ने खोला "खजाने" का मुंह ?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने पहले जिला दौरे पर लखीमपुर खीरी में शारदा बैराज का निरीक्षण करते हुए शारदा नदी की सिल्ट की सफाई आवश्यकतानुसार कराए जाने और बाढ़ से बचाव के लिए अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए, उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए 18 करोड़ 77 लाख रुपये की परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि नदी पर स्पर भी बनवाये जाएंगे.

खुशखबरी- जल्द सुधरेगी उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था ?


लखनऊ- पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर राज्य के चुनिंदा शहरों को स्मार्ट ग्रिड/स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत विकसित करने का प्रस्ताव रखा, पीजीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आर.एन. नायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश से उनके कार्यालय में मुलाकात की.

अश्लील MMS बना वर्दीवाला पूरे 2 साल तक करता रहा रेप ?


कानपुर- चकेरी के एयरफोर्स के फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की बेटी और सीओ अमरजीत सिंह शाही के हाई प्रोफाइल मामले में एक नया मोड़ आ गया है, पहले सीओ को बेकसूर बताने वाली पीड़ित छात्रा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि सीओ ने उसका एमएमएस बना कर उसके साथ दो साल तक रेप किया, पीड़िता ने बताया कि पहली बार सीओ अमरजीत शाही ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया था, उसी दौरान सीओ ने उसका एमएमएस भी बना लिया, इसके बाद वह बार-बार एमएमएस सार्वजनिक करने और उसके पिता को झूठे केस में फंसाने की बात कर उसके साथ रेप करता रहा, पीड़िता ने बताया कि सीओ उसे हर बार मुंह खोलने पर जान से मरवा देने की धमकी भी देता था, पीड़िता ने बताया कि सीओ के साथ उसकी पत्नी भी मिली हुई है, वह मुंह न बंद करने पर जान से मरवाने की धमकी दे रही है, पीड़िता ने बयान दर्ज करने में भी हेर-फेर का आरोप लगाया है...

बर्खास्तगी के बाद अब नसीमुद्दीन एक तरह से बेरोजगार हो गए हैं ?


लखनऊ- उत्तर प्रदेश का कैबिनेट मंत्री रहते हुए होमगार्ड के सहायक कंपनी कमांडर के पदपर बने रहने के विवाद में फंसे बसपा के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार को आरोप लगाया कि यह विपक्षी पार्टियों की उन्हें बदनाम करने की सोची समझी साजिश का हिस्सा है.


बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सिद्दीकी शनिवार को विधानसभा के सभाकक्ष में पत्रकारों के सामने आए और कहा उनके साथ ही सपा के पूर्व विधान परिषद

मायावती की सत्ता जाते ही आ निकला करोड़ों का घोटाला ?


अखिलेश राज में यूपी पुलिस खेल रही है कुछ अलग ही 'खेल'!नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग में करोड़ों रुपए के घपले का मामला सामने आया है, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगाये पौधों में धांधली पाये जाने पर चेयरमैन व सीईओ रमा रमण ने बुधवार को तीन मैनेजरों को निलंबित कर दिया तथा एक महाप्रबंधक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं, जांच एसीईओ हर्ष तन्खा करेंगे.

आज़म खान ने तो नहीं पर मुलायम सिंह जी ने रख ली शाही इमाम के रुतबे की इज्ज़त ?



लखनऊ- दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी सपा सुप्रीमो से मिलने गुरुवार को लखनऊ आए, उनकी मुलायम सिंह यादव के साथ हुई बातचीत काफी खुशनुमा रही, खबर है कि मुलायम ने  शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के एक मांग को छोड़ बाकी सभी प्रस्ताव पर अपनी रजामंदी दे दी है.

Thursday 12 April 2012

लोकायुक्त से जुडी ख़बरें - लोकायुक्‍त के शिकंजे में ?

माया का एक और मंत्री लोकायुक्‍त के शिकंजे में

माया का एक और मंत्री लोकायुक्‍त के शिकंजे में लखनऊ, जिस क्रम में उत्तर प्रदेश का चुनाव नजदीक आ रहा है उसी क्रम में प्रदेश के मंत्रीयों की सच्‍चाई सामने आती जा रही है। माया सरकार में परिवहन मंत्री राम अचल राजभर भी लोकायुक्‍त के घेरे में घीरते नजर आ रहे है। परिवहन मंत्री राम अचल राजभर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में लोकायुक्त ने जांच शुरु कर दी है। लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा ने कल मंत्री राजभर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी और इसकी सूचना मुख्यमंत्री मायावती को भेज दी है तथा शिकायत की एक प्रति राजभर को भेजकर 15 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है.

मुख्यमंत्री अखिलेश ने दाखिल किया विप चुनाव के लिये नामांकन ?


Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadavलखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य विधान परिषद चुनाव के लिये अपना नामांकन दाखिल किया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गत 15 मार्च को राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अखिलेश ने इस माह के अंत में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिये अपनी उम्मीदवारी का पर्चा

इंडोनेशिया में भूकंप से भारत समेत कई देश हिले ?


इंडोनेशिया में भूकंप से भारत समेत कई देश हिले <a href='http://khabar.ibnlive.in.com/photogallery/3211/'><font color=red>फोटो</font></a> नई दिल्ली, दुनिया के कई देशों से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इंडोनेशिया के सुमात्रा में रिक्टर स्केल पर 8.7 तीव्रता का सबसे जबरदस्त भूकंप आया है। उत्तरी सुमात्रा के पश्चिमी तट पर एसे नाम की जगह पर समुद्र के अंदर 33 किलोमीटर भीतर भूकंप का केंद्र है,  भूकंप के झटके हिंद महासागर से सटे भारतीय इलाकों में भी महसूस किए गए हैं। भारत के कई इलाकों में भूकंप महसूस किया गया। इसमें असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार शामिल हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार में सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया था लेकिन अब राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने साफ कर दिया है कि भारत में सुनामी की आशंका नहीं है.

शादियों का पंजीकरण करना जरूरी होगा ?

शादियों का रजिस्ट्रेशन जरूरी, नहीं करवाने पर होगी जेलभारत में अब सभी धर्मों के तहत होने वाली शादियों का पंजीकरण करना जरूरी होगा. इसके अलावा अब अंतर-धार्मिक शादियाँ करना भी आसान हो जाएगा, केंद्रीय कैबिनेट ने इससे जुड़े कानून मंत्रालय के प्रस्‍ताव को गुरूवार को मंजूरी दे दी, केंद्रीय मानव संसाधन और दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरूवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार चालू बजट सत्र में ही इस सबंध में एक बिल संसद में पेश करेगी.

दोनों बीवियों को बराबर का हक दिया जाए ? दारुल उलूम


बीवी के रहते दूसरा निकाह न करें: दारुल उलूम दारुल उलूम की यह सलाह उन तमाम शौहरों के लिए जोर का झटका है, जो बीवी होते हुए भी शरई कानून का हवाला देकर दूसरे निकाह की तमन्ना रखते हैं। शादीशुदा शौहर के सवाल पर दी गई इस सलाह में मुफ्तियों ने फरमाया है कि शरीयत में बीवी होते हुए दूसरे निकाह को जायज बताया गया है, लेकिन हिंदुस्तानी रस्मोरिवाज इसकी इजाजत नहीं देता।

Monday 2 April 2012

ईरान के साथ रिश्तों पर धीरे-धीरे गिरने लगा पर्दा ?


नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय राजनीति के मंच पर भारत भले ही ईरान को लेकर अमेरिका को आंखें दिखा रहा हो, लेकिन असलियत यह है कि नई दिल्ली ने तेहरान के साथ अपने रिश्तों की चादर समेटनी शुरू कर दी है.
नए वित्त वर्ष के दौरान भारत न सिर्फ ईरान से तेल आयात में भारी कमी करने जा रहा है, बल्कि ईरान को होने वाले निर्यात को भी हतोत्साहित किया जा रहा है। ईरान को लेकर

विधायक बनने तक वेतन नहीं लेंगे बहुगुणा ?


देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने रविवार को कहा कि जब तक वह विधानसभा के सदस्य निर्वाचित नहीं हो जाते तब तक वेतन और भत्ते नहीं लेंगे, मंत्रियों को मंत्रालयों का बंटवारा करते समय बहुगुणा ने कहा कि जब तक मैं विधायक नहीं निर्वाचित हो जाता तब तक मैं वेतन और भत्ते नहीं लूंगा, 13 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले बहुगुणा ने यह नहीं बताया कि वह कहां से चुनाव लडेंगे, उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायतों को सुनने के लिए उनका आधिकारिक निवास सुबह साढ़े नौ बजे से दो घंटे के लिए खुला रहेगा.

शिकायतों पर सुस्ती बन सकती है मुसीबत ?


नई दिल्ली, सेना के लिए टाट्रा ट्रक खरीद से उठे घोटाले के बवंडर ने संप्रग सरकार की एक पुरानी बीमारी को फिर सामने ला दिया है.,2जी स्पेक्ट्रम से लेकर टाट्रा ट्रक सौदे तक अनियमितताओं की शिकायतों पर सुस्त रफ्तार से चलने का यह मर्ज हर बार दिखाई देता है, ऐसे में मामले को लेकर उठा विवाद अगर सरकार के 'मिस्टर क्लीन' रक्षा मंत्री एके

दागियों से घिर गए हैं अन्ना- मल्लिका साराभाई ?

अहमदाबाद- जन लोकपाल आंदोलन में अन्ना हजारे के साथ जुड़ने वाली प्रख्यात नृत्यांगना मल्लिका साराभाई ने खुद को अलग कर लिया है, उनका कहना है कि टीम अन्ना अब राजनीतिक हो गई है, टीम के सदस्य भ्रष्टाचार के खिलाफ जनलोकपाल के गठन के लिए एकजुट हुए थे, लेकिन खुद उनकी टीम के ही कई सदस्य दागी निकले, हालांकि मल्लिका ने टीम के सदस्यों का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका साफ कहना है कि उन्हें टीम अन्ना का राजनीतिक हस्तक्षेप बिल्कुल रास नहीं आया इसलिए उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया.

म्यांमार: उपचुनाव में सू की को मिली जीत और भी ?

आंग सान सू की
म्यांमार में एक लम्बे समय से लोकतंत्र बहाली की लड़ाई लड़ रही नोबल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की ने रविवार को हुए संसदीय उप चुनाव में जीत हासिल की है. वह निचले सदन के लिए निर्वाचित हुई हैं.

वीरभद्र ने भेजा केजरीवाल को कानूनी नोटिस ?


सांसद जगदंबिका पाल ने भी 27 मार्च को ही विशेषाधिकार हनन नोटिस भेजा था जिसे केजरीवाल को भेजा गया था, इससे पहले रामकृपाल यादव और राजनीति प्रसाद और सज्जन सिंह वर्मा ने भी नोटिस भेजा था.
 सांसद जगदंबिका पाल ने भी थोपा विशेषाधिकार हनन नोटिस 

रामदेव बाबा ने फिर शुरू की काले धन के खिलाफ मुहिम ?


तीन जून को जंतर-मंतर पर देंगे धरना, अन्ना का भी समर्थन

 योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना आंदोलन दोबारा शुरू किया उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में तीन जून को एक दिन का धरना देंगे,पिछले साल इसी दिन रामलीला

सीएम के गृह जिले में पुलिस फायरिंग, जांच का आदेश ?


firing on Devotees in Etawah three deadजसवंतनगर (इटावा) रामनवमी पर मंदिर में झंडा चढ़ाने को लेकर विवाद के बाद हिंसा पर उतारू भीड़ पर पुलिस-पीएसी फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई और थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मी और पांच ग्रामीण घायल हो गए। इन्हें मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है। मंदिर क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल बुला लिए गए हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं.

भारत में मन्नत मांगने आ रहे पाक राष्ट्रपति जरदारी ?

इस्लामाबाद.पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आठ अप्रैल को अजमेर आ सकते हैं, वे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सजदा करने आ रहे हैं, राष्ट्रपति की यात्रा के बाबत पाक की ओर से भारत सरकार को आवेदन भेजा जा चुका है। पाक सूत्रों के मुताबिक जरदारी के आने की तारीख फिलहाल तय नहीं है। लेकिन भारतीय सूत्र आठ अप्रैल की तिथि तय बता रहे हैं।

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...