Tuesday 13 March 2012

मैं ताकत दिखा रहा था - हरीश रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर विजय बहुगुणा ने देहरादून के परेड ग्राउंड में मंगलवार शाम को शपथ ले ली राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने उन्हें शपथ दिलाई। लेकिन इस दौरान कांग्रेस के बीच फूट साफ नज़र आई शपथ ग्रहण समारोह में कई कुर्सियां खाली देखी गईं और कांग्रेस के सिर्फ 10 विधायक ही समारोह के दौरान मौजूद रहे। उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस के 32 विधायक हैं शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के 22 विधायक नदारद रहे बताया जा रहा है कि देहरादून में जब शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था तब कांग्रेस के 17 विधायक हरीश रावत के दिल्ली स्थित आवास पर मौजूद थे.

बढ़े देश में नए रोजगार, बैंकिंग व कंस्ट्रक्शन सेक्टर सबसे आगे

नई दिल्ली, फरवरी, 2012 के दौरान देश में नए रोजगार सृजित करने के मामले में बैंकिंग व कंस्ट्रक्शन सेक्टर सबसे आगे रहे हैं खास तौर पर, इन दोनों सेक्टरों में भारी संख्या में नए रोजगार पैदा होने से ही समूचे देश में नौकरियों में बढ़ोतरी का ट्रेंड बना है यह खुलासा अग्रणी जॉब पोर्टल नौकरी डॉटकॉम के नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स से हुआ है पोर्टल के मुताबिक, फरवरी माह के दौरान

अमेरिका चाहता है कि भारत इस प्रतिबंध को हटा ले ?


नई दिल्ली, बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की आशंका से अमेरिका के जीवित मुर्गों को देश में आने नहीं दिया जाएगा, केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सूत्रों ने बताया कि हमारे देश में पहले से ही बर्ड फ्लू के मामले लगातार मिल रहे हैं, जनवरी फरवरी माह में तीन मामले ओडिसा में और एक-एक मामले मेघालय और त्रिपुरा में मिले हैं, ऐसे में हम ऐसा कोई काम नहीं

अखिलेश पी चिदंबरम से सीधी बात करना चाहते हैं ?

बड़ी कठिन होगी 'टीपू भैया' की आगे की डगर..लखनऊ- एनसीटीसी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए अखिलेश यादव भी केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम से सीधी बात करना चाहते हैं सोमवार को उन्होंने कहा कि इस मसले पर मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन होना चाहिए, हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि अभी उनके सामने उप्र की चुनौतियां है और वह इस विषय पर केंद्र के रुख का इंतजार करेंगे उसके

संघ ने भाजपा को पहले लताड़ा, फिर पल्‍ला झाड़ा ?


नई दिल्‍ली.राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भाजपा को अपने मुखपत्र 'ऑर्गनाइजर' के जरिए धो डाला है हालांकि बाद में मामले को हल्‍का भी कर दिया है राम माधव ने कहा है कि मुखपत्र में कहीं गई बातें उसके संपादक की निजी राय हैं. संघ के अंग्रेजी और हिंदी में प्रकाशित होने वाले मुखपत्रों के नए अंकों के संपादकीय में खराब प्रदर्शन के लिए भाजपा को आड़े हाथ लिया गया है

बलात्कार जैसा जुर्म और 'पीड़ित ही दोषी है'


वंदना
बीबीसी संवाददाता
समाज में महिलाओं के प्रति पुरूषों की मानसिकता में अभी भी कोई खास बदलाव नहीं आया है. समाज में कई तरह के ‘ठेकेदार’ होते हैं....इनमें से कुछ नैतिकता के ठेकेदार कहलाते हैं. बात जब महिलाओं के आचार-व्यवहार से जुड़ी हो तब तो जहाँ-तहाँ से नैतिकता के पाठ पढ़ाने वाले खड़े हो जाते हैं. ऐसी कई मिसालें हैं जहाँ बलात्कार को आपराधिक दृष्टि से न देखकर इसे महिलाओं की नैतिकता

अन्ना हजारे का चुनावों पर कोई असर नहीं रहा - स्वामी अग्निवेश


गाजियाबाद. टीम अन्ना 'लिव इन रिलेशनशिप' के समर्थन में आगे आई है टीम के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण ने कहा है कि लोगों को बदलते समाज के सच के साथ इसे स्वीकार कर लेना चाहिए, भूषण के मुताबिक लिव इन

उस दिन-पाक का मिट जाता नामो निशां ?


लश्कर- ए- तैयबा और हूजी की आतंकी गतिविधि के बारे में खबरदार करने और जवाबी कार्रवाई की रणनीति बनाने में इजरायल की विश्व प्रसिद्ध खुफिया एजेंसी मोसाद भारतीय एजेंसियों से संपर्क में है इजरायली राजनयिक पर हमले की जांच की सुई पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों की ओर इशारा

अखिलेश को 'अखिलेश दादा' के नाम से पुकारती हैं-डिंपल

यूपी के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (38) के सार्वजनिक जीवन के बारे में हम और आप अब तक काफी कुछ जान चुके हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के पहलू फिलहाल हमारी जानकारी में नहीं हैं, आज हम उससे आपको रु-ब-रु करवा रहे हैं.

मुख्मंत्री की जंगसो‍निया का विरोध रावत ने दिया इस्‍तीफा ?


नई दिल्ली- विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का सीएम बनाए जाने से आहत उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मंगलवार को केंद्रीय संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री पद से अपना इस्‍तीफा प्रधानमंत्री को भेज दिया है, इससे पहले रावत ने सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखकर कहा कि उनके समर्थकों की भावनाओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए. 
उत्तराखंड में सीएम पद के कड़े दावेदार रहे हरीश रावत के समर्थकों ने सोनिया गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी

कुछ घंटो के लिए फेसबुक ब्लॉक ?


कुछ घंटो के लिए फेसबुक ब्लॉक ?


ट्विटर पर केन घोष आश्चर्य से लिखते है फेसबुक इज डाउन ? उनकी तरह कुछ अन्य लोगों ने भी ऐसी ट्विट पोस्ट किए है, उनकी तरह अगर आप भी भारत में और कुछ समय के लिए फेसबुक के न खुलने पर आश्चर्यचकित है तो यह मत सोचिए कि यह आपके पीसी , ब्राउजर या इंटरनेट कनेक्शन के चलते हुआ है.

Monday 12 March 2012

सबसे कम उम्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ?


लखनऊ, सबसे कम उम्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के सुपरमैन यानी अखिलेश प्रदेश की राजनीति में धूमकेतु की तरह उगा वह सितारा है जिसकी चमक के आगे राजनीति के तमाम धुरंधर फीके पड़ गए। उम्मीद की साइकिल पर सवार होकर उसने जनता के मन में सपा के लिए उम्मीदों के फूल खिलाए और ऐसा प्रचंड जनादेश दिलाया जो उसे

Sunday 11 March 2012

आंधी ने कई दिग्गजों की लुटिया डूबो दी ?


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की चली आंधी ने कई दिग्गजों की लुटिया डूबो दी तो कई सूरमा इसमें भी अपनी जीत सुनिश्चित करने में सफल रहे, चुनाव में हार का सामना करने वाले दिग्गजों में आजमगढ़ की दीदारगंज सीट से विधानसभा अध्यक्ष व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता सुखदेव राजभर, अमेठी सीट से कांग्रेस नेता अमिता सिंह, इलाहाबाद

6839 प्रत्याशियों में से 691 उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा पाए ?

इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 6839 प्रत्याशियों में से 5745 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है, इस तरह करीब पांच करोड़ रुपए की राजस्व आय हुई है, सामान्य प्रत्याशी की जमानत राशि दस हजार और अनुसूचित जाति के प्रत्याशी की जमानत राशि पांच हजार रूपए होती है, किसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल पड़े वोट के छठवें हिस्से से कम वोट पाने वाले प्रत्याशी की जमानत राशि जब्त होने का प्रावधान है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में चुनाव हारने वाले 691 उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा पाए यही नहीं, इस चुनाव में एक भी वोट अवैध नहीं हुआ, प्रदेश के 12 करोड़ 74 लाख 38 हजार 342 मतदाताओं में से सात करोड़ 58 लाख 29 हजार 264 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, सबसे अधिक एक लाख 33 हजार 563 वोट जसवन्तनगर सीट से समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव को मिले जबकि कुण्डा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय रघुराज प्रताप सिंह ने बसपा के शिव प्रकाश मिश्र सेनानी को सर्वाधिक 88 हजार 255 वोटों के अन्तर से  पराजित किया, जीत का सबसे कम अन्त बहेड़ी सीट पर रहा जहां सपा के अताउर्रहमान ने भाजपा के चन्द्र पाल सिंह को केवल 18 वोटों से हराया, इस बार 582 महिला प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा जिनमें से 35 महिलाएं चुनाव  जीतीं.

शरीर के स्कैन के खिलाफ फतवा जारी ?


दारूल उलूम देवबंद ने पूरे शरीर के स्कैन के खिलाफ फतवा जारी कर कहा है, कि यह शरीया कानून के खिलाफ है। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक हवाई अड्डे पर पूरे शरीर की जांच के बाद एक व्यक्ति ने यह सवाल उठाया था, जिसकी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को फतवा जारी किया गया, फतव में पूरे शरीर की स्कैनिंग को इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ बताते हुए कहा गया है कि पुरुषों या महिलाओं को अन्य पुरुष या महिलाओं द्वारा नग्न देखा जाना शरीया कानून का उल्लंघन है.

चुनाव लड़ने वाले 113 प्रत्याशियों में से 90 की जमानत जब्त

बुलंदशहर के सात विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले 113 प्रत्याशियों में से 90 की जमानत जब्त हो गई जबकि सात प्रत्याशी विधायक बने। निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कामिनी चौहान रतन ने बताया कि जमानत धनराशि जब्त होने वाली सूची में 45 छोटे दलों 33 निर्दलीय 4 बीजेपी चार जनक्रांति पार्टी दो सपा दो रालोद प्रत्याशियों के नाम हैं।
19 प्रत्याशियों को 34 हजार से कम वोट मिले। जमानत जब्त होने वाली बडे दलों के प्रत्याशियों में राजीव कुमार (रालोद), मुस्तफा (रालोद), छत्रपाल (भाजपा), जयप्रकाश (भाजपा), वीरेन्द्र राणा ( भाजपा), रवेन्द्र सिंह (भाजपा), शुजात आलम (सपा), नन्द किशोर बाल्मिक (सपा), संजीव रामा (जनक्रांति पार्टी),  सतवीर (जनक्रांति पार्टी), धर्मवीर (जनक्रांति पार्टी), धमेन्द्र (जनक्रांति पार्टी) शामिल है । 

तिलक, तराजू और तलवार, पलट गई माया सरकार ?


Image Loading
तिलक, तराजू और तलवार, पलट गई माया सरकार ?
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने 'तिलक, तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार' के नारे से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी, लेकिन दलितों को आकर्षित करने के लिए दिए गए इस नारे के कारण जब सवर्णो को पार्टी से जोड़ने में दिक्कत आई, तो मायावती ने इसे बदल दिया और 2007 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया, लेकिन 2012 के

तीसरे मोर्चे को फिर से सक्रिय करने की कोशिश ?

अखिलेश यादव को पार्टी विधायक दल की मीटिंग में अगला मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद माला पहनाते पार्टी के नेता।
तीसरे मोर्चे को फिर से सक्रिय करने की कोशिश ?
उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगामी 15 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के बिखर चुके तीसरे मोर्चे में नयी जान फूंकने की कवायद के रूप में नजर आने की प्रबल सम्भावना हैं, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव को भविष्य में प्रधानमंत्री बनाने के लिये फिर से जागे स्वरों के बीच सपा सूत्रों ने बताया कि अखिलेश और उनके मंत्रिमण्डल के कुछ सदस्यों

नगर निकाय चुनाव से बसपाइयों को दूर रहने का आदेश ?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुरी तरह मात खाने के बाद बसपा मुखिया मायावती ने रविवार को लखनऊ में पार्टी के पदाधिकारियों संग बैठक की तो कई निर्णय भी ले डाले, प्रदेश की सभी जिला कमेटियां भंग कर डाली तो कई जोनल कोआर्डिनेटरों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया.
जिले के बड़े नेताओं पर किए भरोसे को तोड़ते हुए उन्होंने अब खुद मायावती जोनल कोआर्डिनेटरों से सीधे संपर्क में रहने का फैसला लिया, एक अहम निर्णय लेते हुए नगर 

Tuesday 6 March 2012

Uttar Pradesh Assembly Elections 2012 Schedule




Map of Uttar Pradesh Assembly Constituency

Results for All Assembly Elections 2012 In India


Uttar Pradesh: Total Constituencies - 403
The mega verdict of Uttar Pradesh elections will decide not just the fate of UP for next 5 years but may also shade light on who our next PM will be.
Political Party No. of Seats
BSP 80
SP 224
BJP 47
Congress 28
RLD 9
Others 15


Punjab: Total Constituencies - 117
Akali Dal-BJP is hoping of a comeback and Congress is hoping an anti-incumbancy vote will help them to majority in the state.
Political Party No. of Seats
Akali Dal 56
BJP 12
Congress 46
Others 3


Uttarakhand: Total Constituencies - 70
BJP changed its CM mid-way and some say that might just have saved BJP in 2012 polls. But will Congress spring a surprise in Uttarakhand. Let's wait till 6th March.
Political Party No. of Seats
BJP 31
Congress 32
BSP 3
Others 4


Manipur: Total Constituencies - 60
Manipur was under economic blockade for months but in absense of a strong alternative, chances are Manipur will go back to Congress.
Political Party No. of Seats
Congress 42
MPP -
CPI 0
Others 18


Goa: Total Constituencies - 40
Will it be scam-tainted Congress or un-predictable BJP. Only Goa can tell.
Political Party No. of Seats
Congress 9
BJP 24
Others 7

U.P Election Results 6th March 2012 - S.M.Farid Bharti


Uttar Pradesh (UP) Election Results 2012 Live Vote Counting: Uttar Pradesh (UP)Election Results 2012 Live Vote counting has begin and seat wise result of counting with lead/winner is updated here today 8:00 AM onwards, 6th March 2012. There are 403 Assembly Constituencies (MLA Seats) in the state of Uttarakhand for

सबसे बड़े प्रदेश मैं कौन होगा राजा और कौन होगा दरबान ?


 देश के सबसे बड़े प्रदेश मैं चुनावी नतीजे आने मैं अब कुछ ही घंटों का वक़्त है, और यह तय हो जायेगा की किसकी होगी हुकूमत इस सबसे बड़े प्रदेश मैं, कौन होगा राजा ? और कौन होगा दरबान ? इस बार उत्तर प्रदेश ही नहीं सभी जगह के चुनाव मैं देश की जनता ने खुलकर मतदान किया है, इसकी वजह चुनाव आयोग है या दो युवा चेहरे यह आज मालूम हो जायेगा क्यूंकि जनता का रुख यह तय करेगा के वो किसके साथ हैं, सपा 215 सीटों से ज्यादा पर जीत हासिल करती नज़र आ रही है .

Sunday 4 March 2012

भारत में हर साल 6 लाख बेटियां पैदा नहीं हो पातीं ?

नई दिल्ली. तेजी से प्रगति और विकास के बाद भी महिलाओं की स्थिति में भारत में खास सुधार नहीं हो रहा है, लिंग अनुपात के मामले में भारत अपने पड़ोसी देशों व दुनिया के कई बड़े देशों से काफी पीछे है भारत में हर साल 6 लाख बेटियां पैदा नहीं हो पातीं देश में 6 साल से कम उम्र के लोगों में लिंग अनुपात

18वीं सदी तक नर बलि का प्रचलन था ?

गुवाहाटी- असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर के करीब एक सड़क पर कटा सिर बरामद किया गया पुलिस ने नर बलि की आशंका से इंकार नहीं किया है, पुलिस ने बताया कि सिर प्लास्टिक के झोले में रखा हुआ था और इसके साथ मंत्र लिखा कागज भी मिला है, जालुकाबाड़ी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया,सिर की पहचान नहीं हो पाई है। हमने आसपास

राज्यपाल के पास कभी भी विधानसभा को भंग करने का अधिकार

लखनऊ- उप्र में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में नई सरकार का गठन आसान नहीं होगा सिर्फ छोटे दलों व निर्दलियों के भरोसे बनी तो ठीक है, वरना भारी मुश्किल पेश आएगी दलबदल और विधायकों को तोड़ लेने का जमाना गुजर चुका है.

यूपी में अब तक की साझा सरकारों का इतिहास ?

उप्र में नवंबर 93 में मध्यावधि चुनाव हुए राज्यपाल मोतीलाल वोरा थे भाजपा को 177 सीटें मिलीं, सपा-बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, सपा को 109, बसपा को 67 सीटें मिली कांग्रेस को 28, जनता दल को 27 सीटें मिली 425 सीटों का सदन था। 422 सीटों पर चुनाव हुए थे बहुमत के लिए 212 विधायकों के समर्थन की

एनआरएचएम घोटाला कुशवाहा गिरफ्तार, मायावती की घेराबंदी ?

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में सीबीआई ने मायावती सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे बाबूसिंह कुशवाहा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, उनके साथ ही बसपा विधायक राम प्रसाद जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया है उत्तरप्रदेश में विधानसभा

ब्लैकमेल कर ग्रुप सेक्स करवाता रहा शिक्षक

तूतीकोरन- तमिलनाडु में एक कॉलेज प्रवक्ता और उसके दो साथियों को एक नाबालिग छात्रा को न्यूड फोटो के जरिए ब्लैकमेल करके दो साल तक बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, आरोपी प्रवक्ता एक कोचिंग सेंटर भी चलाता है, पीड़ित छात्रा कोचिंग में पढ़ने आती थी आरोपी ने अपने दो साथियों की मदद से छात्रा को नशीला पेय पिला कर बेहोश कर दिया और फिर उसके न्यूड फोटो खींच लिए न्यूड फोटो के जरिए वो और उसके दो साथी साल 2009 से ही 16 वर्षीय छात्रा के साथ सेक्स संबंध बना रहे थे, आरोपी ने छात्रा के साथ शादी करने का वादा भी किया था मामले की जानकारी होने पर लड़की के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद बुधवार को शिक्षक और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया ...

तस्वीरों में बीजेपी का डेंजर कनेक्शन ?


शेहला मसूद हत्‍याकांड में नया मोड़ आया है  इस कांड के आरोपी "साकिब अली" डेंजर की मध्‍य प्रदेश भाजपा के कुछ नेताओं के साथ तस्‍वीरें सामने आई हैं, तस्‍वीरों में 'सुपारी किलर' साकिब को भाजपा के प्रदेश प्रभारी प्रभात झा और भोपाल जिलाध्‍यक्ष आलोक शर्मा सहित कई नेताओं के साथ देखा जा सकता है...

सेक्स स्कैंडल्स-शेहला के शोर से भंवरी के भंवर तक ?


भोपाल में आरटीआई एक्टिविस्ट शेहला मसूद की मर्डर मिस्ट्री सुलझती हुई नजर आ रही है, सीबीआई ने शेहला के दोस्त जाहिदा परवेज को गिरफ्तार कर लिया है, जाहिदा पर आरोप है कि उसे अपने पति और शेहला के बीच अवैध संबंधों को लेकर शक था इसी आधार पर उसने सुपारी देकर अपनी दोस्त की हत्या

योग गुरु बाबा रामदेव आटा, दाल,चावल,नमक,जैम ?

योग गुरु बाबा रामदेव आटा, दाल,चावल,नमक,जैम,जेली, च्यवनप्राश, फिनायल, तेल, साबुन, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन बेचेंगे, योग गुरु ऐसे 100 उत्पाद लॉन्च कर रहे हैं, जो रोजमर्रा की ज़िंदगी में लोग इस्तेमाल करते हैं। ये उत्पाद दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में आज से पतंजलि आयुर्वेद केंद्रों और कुछ किराने की दुकानों

सोनिया गांधी से संबंधित एक याचिका सुनवाई के लिए मंजूर ?


नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से संबंधित एक याचिका सुनवाई के लिए मंजूर कर ली गई, इसमें विदेशी मूल के व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक पद हासिल करने पर सवाल उठाया गया है, जस्टिस एचएल दत्तू और सीके प्रसाद की बेंच ने इस याचिका को विचार के लिए मंजूरी दी.

Saturday 3 March 2012

यकीनन चाबी राहुल के हाथ मैं नज़र आ रही है ?


आज के मतदान ने भी साबित कर दिया के प्रदेश मैं मतदाता जागरूक हो चूका है और वो अब अपने अधिकार को भी समझने लगा है, इसका जीता जगता सबूत है प्रदेश मैं मतदान प्रतिशत का बढ़ना, इस बार पुरे प्रदेश मैं ६० से ७० फीसद के बीच मतदान हुआ है और इसी मतदान को देख्कार चुनाव मैदान मैं उतरी सभी पार्टियां इस मतदान को अपने-२ हक मैं होने का दावा कर

आज सातवें चरण का मतदान भी पूरा हो गया अब बहस चल रही है सरकार किसकी होगी- संपादक की कलम से ?


 आज सातवें चरण का मतदान भी पूरा हो गया अब बहस चल रही है सरकार किसकी होगी , इसका अंदाज़ा लगाना तो आसन नहीं है के सरकार किसकी होगी मगर यह कहना आसान है के सरकार कोइ भी हो इस बार सरकार की चाबी यकीनन कांग्रेस के ही हाथ मैं होगी, और अगर राहुल जी की बात पर यकीन किया जाये तो राहुल जी नहीं

मुसलमान ही मुसलमान का दुश्मन ?

नासिर हुसैन
सुशील झा - बीबीसी संवाददाता, रामपुर से
नासिर हुसैन की बरेली के पुराने शहर में छोटी सी दुकान है, जहां वो कपड़े सीने का काम करते हैं. यूं तो उनका काम छोटा सा लग सकता है, लेकिन उनकी समझदारी लाजवाब है.
उनकी दुकान के पास ही मैं लोगों से जब बातचीत कर रहा था, तो वो चुपचाप बैठे कपड़े सी रहे थे और एक दो बार ना में सिर हिला देते थे, 

मैं अपना नाम नहीं बताऊंगा ? भ्रष्ट हूं लेकिन त्रस्त हूं...


भ्रष्ट हूं लेकिन त्रस्त हूं. मैं अपना नाम नहीं बताऊंगा लेकिन मैं कुछ कहना चाहता हूं - ये वाक्य अक्सर सुनने को मिलता है लेकिन ये व्यक्ति कुछ अलग सा लगा. मैंने माइक आगे कर दिया तो इस गुमनाम व्यक्ति ने बड़ी ही ईमानदारी से अपनी कहानी सुनाई मैं एक केबल ऑपरेटर हूं. नाम नहीं बता सकता वरना फंस जाऊंगा. हम सब बड़ी मुसीबत में हैं. हमें हर महीने

यूपी चुनाव के प्रमुख उम्मीदवार



मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को अब उत्तर प्रदेश में भाजपा की नैया पार लगाने की ज़िम्मेदारी दी गई है, नवंबर 2004 में दिल्ली में पार्टी की एक बैठक के दौरान सार्वजनिक तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर अनुशासनहीनता को रोक पाने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए उमा

District Profile JP Nagar


District Profile
Histrory: The District has been the part of Moradabad district in the past which was a part of ‘Sarkar of Sambhal’ of Delhi Province during the Akbar regime.

Origin: District Jyotiba Phule Nagarlies in the west of Moradabad District adjoining Meerut, Ghaziabad & Buland Shahar. The district came into being on

Akbarpur ( अकबरपुर,اکبر پور )

Akbarpur ( अकबरपुर,اکبر پور ) is a city and a municipal board in Ambedkar Nagar district in the state of Uttar PradeshIndia. It is the administrative headquarters of Ambedkar Nagar District.Akbarpur is also the birth place of Ram Manohar Lohia (1910-1967) who was a renowned Indian freedom fighter and a socialist political leader.

Friday 2 March 2012

Rashtriya Janata Dal (RJD- National People's Party)

RJD Flag.svgThe Rashtriya Janata Dal (RJD- "National People's Party") is a political party in India, based in the state of Bihar. The party was founded in 1997 by Laloo Prasad Yadav. The party came about as a result of Lalu Prasad Yadav, ex-president of Janata Dal, being evicted by Sharad Yadav,the then president, on corruption charges ($250 million) over the farm support funds. The mass base of the party has traditionally been Yadavs and Muslims, two large and relatively politically active segments of Bihar's population.In 2008, RJD received the

Rashtriya Lok Dal (RLD) (राष्ट्रीय लोक दल)


Rashtriya Lok Dal (RLD) (राष्ट्रीय लोक दल) (National People's Party) is a political party in India. Chaudhary Ajit Singh is the party president. He is carrying on the political legacy of his father and former Prime Minister of India, Charan Singh and the original Lok Dal.

Samajwadi Party Position in state and national politics


Samajwadi Party Flag.jpgSamajwadi Party (literally, Socialist Party) is a powerful regional political party in India based in the Indian state of Uttar Pradesh founded on October 4, 1992 . It describes itself as a democratic socialist party and is mainly representing the interests of a caste grouping called Other Backward

Bahujan Samaj Party (BSP) History

BSP party symbolThe Bahujan Samaj Party (BSP) (बहुजन समाज पार्टी) is a centrist national political party in India with socialist leanings. It was formed to chiefly represent Bahujans (literally meaning "People in majority"), referring to people from the Scheduled CastesScheduled Tribes and Other Backward Castes(OBC) as well as minorities. The party claims to be inspired by the philosophy of B. R. Ambedkar.

Bharatiya Janata Party (BJP) List of presidents of the party


The Bharatiya Janata Party (BJP), भारतीय जनता पार्टी is one of the two major political parties in India, the other being the Indian National Congress. Established in 1980, it is India's second largest political party in terms of representation in the parliament. The Bharatiya Janata Party

Indian National Congress presidents of the party

The Indian National Congress (Hindi: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) (abbreviated INC, and commonly known as the Congress) is one of the two major political parties in India, the other being the Bharatiya Janata Party (BJP). It is the largest and one of the oldest democratic political parties in the world.The party's modern liberal platform is largely considered center-left in the Indian political spectrum.

Corruption issues U.P 2012


A Centre for Media Studies report showed that the corruption has increased in UP.The Central Bureau of Investigation said there was "strong evidence" against incumbent Chief MinisterMayawati in a case about disproportionate assets for a public figure;while Samajwadi party leader Mulayam Singh Yadav also has a case pending against him in a similar case.Out of a total of 403 

Campaign Election 2012 U.P

The INC's Rahul Gandhi started his campaign on 14 November, 2011 before the announcement of the election phases, while Mulayam Singh Yadav started his campaign on 8 January with criticism of the ruling BSP for "corruption and atrocities on people.Rahul Gandhi toured one of the most impoverished area of the country on 17 January, Bundelkhand in Lalitpur. He also visited Mauranipur,

Opinion polls U.P 2012 Election


All opinion polls indicated an hung assembly.
Poll source and dateBSPSamajwadiBJPINC-RLDOthers
STAR News-Nielsen10113561997
News24108127579417

Schedule Election 2012 U.P

The ECI announced on 24 December, 2011 that the election will occur in seven phases on 8, 11, 15, 19, 23, 28 February and 3 March.The result will be announced on 6 March.
On 9 January, the Election Commission had announced that the original date of 4 February for the first phase had been changed to 3 March, while vote counting had moved from

चुनाव आयोग बताये मुस्लिम लीग क्या है...?

चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि क्या मुस्लिमलीग कोई आतंकवादी पार्टी है और साहब इतिहास पढ़कर बोला करो व्हाटसऐप के ज्ञान ने दस साल राज करा दिया, ...