Saturday, 23 November 2013

कांग्रेस नेताओं से एक सवाल?


Farid Bhartiदोस्तों मेरा कांग्रेस के लोगों और नेताओं से एक सवाल है ?सवाल भी वोह जो कांग्रेस के लोगों ने खुद मेरे को दिया है, तब मैं उन्ही से सवाल करता हूँ के आपको खास चुनावों के वक़्त क्यूँ लगता है के भाजपा देश मैं दंगे करवाती है और लाशों पर सवारी करके सत्ता का सुख हासिल करती है ?
तब मैं आपसे यह जानना चाहता हूँ के आज भी देश मैं कांग्रेस और उसके सहयोगियों के सरकार है तब  इस सरकार ने इस ज़ुबानी जुमले को कानून के दायरे मैं लेकर क़ानूनी कारवाही क्यूँ नहीं कि सत्ता मैं रेह्कर अगर कानून से साबित करते तब मन जाता के आपने सच कहा और सच कहते हो लेकिन आज तक ज़ुबानी के अलावा कभी ठोस साबुत पेश नहीं किया बल्कि खुद भी बे गुनाहों के लाशों पर चढ़कर राज करते रहे, ऐसा क्यूँ ?   

गाज़ा में पत्रकार भूख से मर रहे हैं- अल जज़ीरा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क इंडिया 'अपनी जान जोखिम में डालकर, अब ज़िंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं', अल जज़ीरा और एएफपी का कह...