Friday, 18 July 2025

ना बारिश ना तूफ़ान फिर भी धंसी निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक, टला बड़ा हादसा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क 
इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक ग्राम टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास धंस गया, एक घंटे पहले ही ट्रैक से पटरिया ले जा रहा इंजन गुजरा था, ट्रैक निर्माण पर की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.

खंडवा-अकोला सेक्शन में टाकल और गुड़ीखेड़ा स्टेशन के बीच पिपलौद-खास के पास ब्रॉडगेज का हिस्सा धंसने से रेलवे लाईन धंस कर नीचे बैठ गई, निर्माण के दौरान बिना किसी बारिश और तूफान के रिटेनिंग वॉल टूटने और ट्रैक के धंसने की ये बड़ी घटना है.

बताया जाता है कि इस ट्रैक से करीब एक घंटे पहले ही पटरियों को लेकर इंजन गुजरा था, अब करीब 100 मीटर तक ट्रैक धंसने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप है, इस घटना से कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, एक तरह से लापरवाही बरतने की जानकारी सामने आई है, कहते हैं कि इसी ट्रैक पर कुछ दुर आगे गुड़ीखेड़ा और विश्रामपुर फाटे के पास मालगाड़ी खड़ी है, गनीमत रही की मालगाड़ी गुजरने से पहले ही यह हादसा हो गया वरना बड़ी घटना हो सकती थी.

अकोलो रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है, खंडवा से बुरहानपुर के बीच ट्रैक का काम चल रहा है, लोगों को इस ट्रैक को लेकर बड़ी आशा और उम्मीद है लेकिन शुक्रवार को उनकी उम्मीद को बड़ा झटका लग गया, टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन से कुछ दुर पिछले कुछ दिनों से पटरियां बिछाई गई थी बेस तैयार कर पटरियों को बिछाने के बाद सीमेंट के सेफ्टी वाल भी लगा दिए गए थे.

इस ट्रैक का एक तरह से ठेकेदार और रेलवे अधिकारियों ने ट्रायल लेते हुए एक इंजन भी गुजारा, पटरियां लेकर गुजरे इस इंजन के करीब आधे घंटे में ट्रैक धंस गया, ट्रैक के नीचे की मिट्टी हट गई और पटरियां हवा में लटक गईं, सेफ्टी गार्ड भी टूट गए. 

हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक एक पुलिया से होकर गुजरा है, ट्रैक के साथ यह पुलिया भी बनाई गई थी, जो ट्रैक क साथ ही टूट गई है, ये भारी धांधली का एक गंभीर मामला है, ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, वरना ऐसी घटनाओं पर रोक लगने के बजाये होती ही रहेंगी...

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

ना बारिश ना तूफ़ान फिर भी धंसी निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक, टला बड़ा हादसा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क  इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक ग्राम टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास धंस गया, एक घंटे पहले ही ट्रैक ...