*चुनाव लड़ने वाले और लड़कर जीतने वाले सभी मुस्लिमों से एक बहुत ही अहम सवाल, चुनाव जीतने के बाद जीता हुआ आदमी किस गुनाह के दरवाज़े पर जाकर खड़ा हो जाता है...?*
बहुत लोगों की निगाह मैं मेरा ये सवाल फ़ालतू हो सकता है, लेकिन मुझे इसका कोई फ़र्क नहीं, क्यूंकि मैने वो हदीस पढ़ी है जो इस गुनाह को सबसे बड़ा गुनाह बताने के साथ ये भी बताती है कि इस गुनाह को अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त ने क़ुरआन ए पाक मैं साफ़ फ़रमा दिया है कि मैं ऐसे गुनाहगार को मांफ़ करना तो दूर सुनना भी पसंद नहीं करूंगा...!
यू तो क़ुरआन मैं अल्लाह तआला ने फरमाया
قُلْ تَعَالَوْا اَتْلُ مَا حَرَّمَ رَبُّكُمْ عَلَيْكُمْ اَلَّا تُشْرِكُوْا بِهٖ شَيْئًـــا وَّبِالْوَالِدَيْنِ اِحْسَانًا ۚ وَلَا تَقْتُلُوْۤا اَوْلَادَكُمْ مِّنْ اِمْلَاقٍ ؕ نَحْنُ نَرْزُقُكُمْ وَاِيَّاهُمْ ۚ وَلَا تَقْرَبُوا الْفَوَاحِشَ مَا ظَهَرَ مِنْهَا وَمَا بَطَنَ ۚ وَلَا تَقْتُلُوا النَّفْسَ الَّتِيْ حَرَّمَ اللّٰهُ اِلَّا بِالْحَـقِّ ؕ ذٰ لِكُمْ وَصّٰٮكُمْ بِهٖ لَعَلَّكُمْ تَعْقِلُوْنَ
कि “आप कहिये कि आओ