Sunday 11 December 2011

जनाब, कुत्ते की 'उस' हरकत से यहां लोग बन रहे हैं लखपति ?

लंदन. ताईवान के एक शहर ने अपने यहाँ सड़कों से कुत्तों के मल को दूर रखने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला है।
न्यू ताईपे शहर में अधिकारी कुत्तों के मालिकों को अपने कुत्तों के मल को सड़कों से उठाने के लिए ईनाम दे रहे हैं। इस शहर में अधिकारियों का कहना है कि चार हज़ार लोगों ने अब उनके पास कुत्तों के मल से भरीं 14,500 थैलियाँ जमा कराईं हैं। इन लोगों को हर थैली के बदले में एक लॉटरी का टिकट दिया गया है। एक 50 साल की महिला को पहले ईनाम के रूप क़रीब 1 .14 लाख रुपयों का सोना मिला है।
बेहद लोकप्रिय योजना यूँ तो इस योजना को अक्टूबर के महीने में समाप्त हो जाना था लेकिन ये इतनी ज़्यादा सफल हुई कि इसे बढ़ाना पड़ा। ताइपे में मौजूद बीबीसी संवाददाता सिंडी सु का कहना है कि इस योजना कि वजह से न्यू ताइपे में कुत्तों द्वारा फैलाई गई गंदगी आधी हो गई है। कुत्तों का मल सेहत के लिए ख़तरनाक है क्योंकि इसमें मौजूद जीवाणु पेट को ख़राब करते हैं। ये योजना अगस्त महीने के आरंभ में लाई गई थी लेकिन जैसे-जैसे इसकी मांग बढ़ती गई इसमें इनामों की तादाद बढ़ती गई।
अन्य पुरस्कार शीर्ष पुरस्कार जीतने वाली महिला के अलावा चार अन्य लोगों को भी सोना दिया गया। इसके अलावा 85 लोगों को और भी पुरस्कृत किया गया है जिन्हें घरेलू उपकरण प्रदान किए गए हैं।
शहर के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि वो नहीं जानते कि जिन लोगों ने थैलीयाँ जमा कराईं वो कुत्तों के मालिक थे या ईनाम के लिए काम करने वाले कुछ और नागरिक।
अब जब ये योजना समाप्त हो गई हैं तो अधिकारियों को आशा है कि लोगों कि अब तक शहर को साफ़ रखने की आदत लग चुकी होगी। (साभार बीबीसी हिंदी)

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...