Tuesday 17 January 2012


बाबरी मस्जिद की शहादत में आरोपी भी मुलायम के साथ ?


babri-maszid.jpgलखनऊ | ६ दिसंबर १९९२ को मुस्लिमो के धार्मिक स्थल बाबरी मस्जिद को शहीद करने में एक आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह समाजवादी पार्टी में हैं और अब उन्हें समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक
के रूप में पार्टी का चुनाव प्रचार करने वालो की लिस्ट में शामिल किया है | समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के निर्वाचन आयोग को सौपी गयी ४० सदसीय चुनाव प्रचारकों की सूची में बृजभूषण शरण सिंह का नाम भी शामिल किया गया है | सांसद बृजभूषण शरण सिंह २००४ में भारतीय जनता पार्टी के टिकिट पर बलरामपुर से चुने गए थे और २००९ में समाजवादी पार्टी के टिकिट पर केसरगंज से सांसद निर्वाचित हुए थे |

गौरतलब है कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में आरोपी हैं और उन पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। अभी हाल में राष्ट्रिय लोकदल की महासचिव अनुराधा चौधरी को समाजवादी पार्टी में प्रवेश देने का भी मुस्लिमो में विरोध हुआ था | मुस्लिमो का एक वर्ग मानता है कि मुलायम सिंह यादव ने मुस्लिमो को तालिबानी कहने वाली अनुराधा चौधरी को पार्टी में प्रवेश देकर मुस्लिमो के साथ गद्दारी की है | अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बाबरी मस्जिद विध्वस मामले में आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम सामने आने से मुस्लिमो में खासी नाराज़गी है |

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...