5 घंटे तक चलती कार में होता रहा रेप, सोती रही राजधानी ?
नई दिल्ली. बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके से एक नाबालिग को उठाकर दो युवकों ने उसके साथ चलती कार में दुष्कर्म किया। नाबालिग को आरोपी कार में करीब पांच घंटे तक राजधानी की सड़कों पर घुमाते रहे और देर रात उसको कंझावला के जंगलों में छोड़कर चले गए.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पीसीआर को दे दी, जिसके बाद बाहरी दिल्ली जिले की पुलिस हरकत में आई और संदिग्ध कार की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान दोनों आरोपी किशोरी को पांच घंटे तक कार में घुमाते रहे। इस बीच दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया,पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी इस दौरान नरेला, बवाना, कंझावला आदि इलाकों में कार ले गए। हालांकि स्थानीय पुलिस भी कार की तलाश में जुटी रही, लेकिन उसे कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई.
अंतत: दोनों आरोपियों ने रात साढ़े 12 बजे किशोरी को कंझावला के जंगलों में फेंक दिया। इसके बाद देर रात जैसे-तैसे पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया। अगले दिन सुबह वह परिजनों के साथ कंझावला थाने पहुंची और पुलिस को भी आपबीती सुनाई.
बकौल पुलिस अधिकारी, किशोरी ने बताया कि दुष्कर्म करने वाले दोनों युवक उसके जीजा के दोस्त हैं। दोनों से वह जीजा के सामने ही एक-दो बार मिली थी। किशोरी का मेडिकल कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। स्थानीय पुलिस ने बिना देरी किए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों की पहचान मंगोलपुरी निवासी मनोज उर्फ हेतल और अमित के रूप में हुई है। मनोज ऑटो चलाने का काम करता है, जबकि अमित की अपनी गाड़ियां हैं, जिसे वह किराये पर देता है। दोनों पर दिल्ली के विभिन्न थानों में 8 से 10 मुकदमे दर्ज हैं.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !