ग्रामीण क्षेत्र में हुई पोस्टिंग तो 60 जेईएन ने ठुकराई नौकरी ?
जयपुर.जयपुर डिस्कॉम में हाल ही 200 पदों पर चयनित हुए जूनियर इंजीनियरों (जेईएन) में से 60 ने पोस्टिंग के बावजूद ज्वॉइनिंग नहीं दी। इसके पीछे ग्रामीण इलाकों में नियुक्ति, बिजली संकट के कारण आए दिन होने वाली मारपीट व चार्जशीट मिलने को कारण माना जा रहा है। चयनित इंजीनियरों को 7 फरवरी तक ज्वॉइनिंग देनी थी, लेकिन तय तारीख तक 135 इंजीनियरों ने ही ज्वॉइनिंग दी। बड़ी संख्या में इंजीनियरों के ज्वॉइनिंग नहीं देने से परेशान बिजली कंपनी प्रशासन ने इन्हें एक और मौका दिया है। ज्वॉइनिंग तारीख बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है।
बिजली कंपनी का कहना है कि नियत तारीख तक ज्वॉइनिंग नहीं देने पर वेटिंग लिस्ट से नियुक्तियां दे दी जाएंगी। जयपुर बिजली वितरण कंपनी (जयपुर डिस्कॉम) में 200 जेईएन पदों के लिए अक्टूबर में परीक्षा हुई थी। रिजल्ट दिसंबर में निकाला गया। दस्तावेजों की जांच व अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद 19 जनवरी को पोस्टिंग ऑर्डर जारी किए गए। २क्क् में से १६क् इंजीनियर ग्रामीण इलाकों में लगाए गए थे।
जेईएन की कमी से उपभोक्ता परेशान: बिजली कंपनी में फील्ड का काम जेईएन के पास ही रहता है। कनेक्शन का एस्टीमेट बनाने से लेकर कनेक्शन जारी करना, मीटर चैकिंग, विजिलेंस चेकिंग, बिजली की शिकायतों का निस्तारण करना व मेंटेनेंस का काम जेईएन ही संभालते है।लेकिन फिलहाल जयपुर बिजली वितरण कंपनी में इंजीनियरों की कमी है। ऐसे में उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
ज्वॉइनिंग से पहले मांगी मनचाही जगह, बिजली कंपनी का कहना है कि नवनियुक्त इंजीनियरों को उनके गृह जिले में पोस्टिंग देने की कोशिश की गई। लेकिन उनके फॉर्म में पोस्टल एड्रेस और वास्तविक निवास स्थान में भिन्नता थी। अब अभ्यर्थी कंपनी को प्रार्थना पत्र भेजकर मनचाही जगह लगाने की मांग कर रहे हैं।
अभी जगह नहीं बदलेंगे, जयपुर डिस्कॉम के सचिव (प्रशासन) नरेंद्रसिंह ने बताया कि कुछ नवनियुक्त जेईएन ने नई जगह पोस्टिंग देने की मांग की है, लेकिन फिलहाल किसी का स्थान नहीं बदला जाएगा। अंतिम मौके के बाद नई सूची जारी की जाएगी।
यह खबर अपने आप मैं घोटालों का पर्दा फाश करती है ? आज जब देश मैं नोकरियों का अकाल पढ़ा है तब यह लोग एक अच्छी नोकरी पर लात मार रहे हैं ऐसा तब ही होता है जब इन्सान के पास उम्मीद से जियादा दौलत आजाये और इन सबने ऐसा ही किया है अब देश हित मैं सरकार को चाहिए के वो इन लोगों की आय की जाँच ईमानदारी से करके इनके नोकरी छोड़ने के असल कारण का पता लगाये तभी ऐसे लोगों पर लगाम कासी जा सकती है ?
पाठकों से अपील है इस खबर पर अपने विचार पूरी ईमानदारी के साथ दें ?
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !