Saturday 1 September 2012

मुख्यमंत्री की इन सबमें कितनी हिस्सेदारी है

Photo: अदालत ने बीते 30 जून की सुनवाई में 29 अगस्त को फैसले सुनाए जाने की तारीख तय की थी, फैसले के मद्देनजर पश्चिमी अहमदाबाद स्थित अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, नरोडा पाटिया दंगा मामले में बीजेपी सरकार की पूर्व मंत्री माया कोडनानी के दोषी करार होने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज के फैसले से साफ है कि पूरे दंगे में सरकार किस तरह काम रही थी, उन्होंने कहा कि अब जांच एजेंसियों को मोदी की भूमिका पर फिर से जांच करने की जरूरत है, दिग्विजय ने कहा कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में फंसे अमित शाह का मामला हो या माया कोडनानी का, सवाल यह है कि क्या इनमें से कोई भी इस तरह का काम बिना सीएम की शह के कर सकता था ? इसलिए जांच एजेंसियों को इस पर विचार किया जाना चाहिए कि मुख्यमंत्री की इन सबमें कितनी हिस्सेदारी है और कितनी जवाबदारी बनती है...अदालत ने बीते 30 जून की सुनवाई में 29 अगस्त को फैसले सुनाए जाने की तारीख तय की थी, फैसले के मद्देनजर पश्चिमी अहमदाबाद स्थित अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, नरोडा पाटिया दंगा मामले में बीजेपी सरकार की पूर्व मंत्री माया कोडनानी के दोषी करार होने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज के फैसले से साफ है कि पूरे दंगे में सरकार किस तरह काम रही थी, उन्होंने कहा कि अब जांच एजेंसियों को मोदी की भूमिका पर फिर से जांच करने की जरूरत है, दिग्विजय ने कहा कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में फंसे अमित शाह का मामला हो या माया कोडनानी का, सवाल यह है कि क्या इनमें से कोई भी इस तरह का काम बिना सीएम की शह के कर सकता था ? इसलिए जांच एजेंसियों को इस पर विचार किया जाना चाहिए कि मुख्यमंत्री की इन सबमें कितनी हिस्सेदारी है और कितनी जवाबदारी बनती है...

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...