Monday, 3 March 2014

फास्ट फूड चेन मैकडोनल्ड्स पर मुकदमा 9 करोड़ का हर्जाना मांगा ?

अमेरिका में एक शख्स ने खाने के साथ एक नैपकिन दिए जाने पर फास्ट फूड चेन मैकडोनल्ड्स पर मुकदमा कर 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 9 करोड़ का हर्जाना मांगा है. वेबस्टर लुकास नाम के शख्स का दावा है कि इस घटना के बाद भावनात्मक तनाव की वजह से वह काम नहीं कर पा रहे हैं.

वेबस्टर लुकास ने कैलिफॉर्निया के पकॉइमा मैकडोनल्ड्स आउटलेट में नैपकिन को लेकर विवाद को इसकी वजह बताई है. अमेरिकी वेबसाइट टीएमजेड के मुताबिक, 29 जनवरी को हुए नैपकिन विवाद के बाद लुकास ने मैकडोनल्ड्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया.

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...