Monday, 3 March 2014

फास्ट फूड चेन मैकडोनल्ड्स पर मुकदमा 9 करोड़ का हर्जाना मांगा ?

अमेरिका में एक शख्स ने खाने के साथ एक नैपकिन दिए जाने पर फास्ट फूड चेन मैकडोनल्ड्स पर मुकदमा कर 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 9 करोड़ का हर्जाना मांगा है. वेबस्टर लुकास नाम के शख्स का दावा है कि इस घटना के बाद भावनात्मक तनाव की वजह से वह काम नहीं कर पा रहे हैं.

वेबस्टर लुकास ने कैलिफॉर्निया के पकॉइमा मैकडोनल्ड्स आउटलेट में नैपकिन को लेकर विवाद को इसकी वजह बताई है. अमेरिकी वेबसाइट टीएमजेड के मुताबिक, 29 जनवरी को हुए नैपकिन विवाद के बाद लुकास ने मैकडोनल्ड्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया.

राज्य पीयूसीएल नये पदाधिकारियों के नाम...

पीयूसीएल के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं राज्य सम्मेलन द्वारा पारित प्रस्ताव 01 दिसंबर, 2024 पीयूसीएल नेशनल द्वारा जारी PUCL Bihar ...