Monday 3 March 2014

फास्ट फूड चेन मैकडोनल्ड्स पर मुकदमा 9 करोड़ का हर्जाना मांगा ?

अमेरिका में एक शख्स ने खाने के साथ एक नैपकिन दिए जाने पर फास्ट फूड चेन मैकडोनल्ड्स पर मुकदमा कर 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 9 करोड़ का हर्जाना मांगा है. वेबस्टर लुकास नाम के शख्स का दावा है कि इस घटना के बाद भावनात्मक तनाव की वजह से वह काम नहीं कर पा रहे हैं.

वेबस्टर लुकास ने कैलिफॉर्निया के पकॉइमा मैकडोनल्ड्स आउटलेट में नैपकिन को लेकर विवाद को इसकी वजह बताई है. अमेरिकी वेबसाइट टीएमजेड के मुताबिक, 29 जनवरी को हुए नैपकिन विवाद के बाद लुकास ने मैकडोनल्ड्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया.


लुकास ने दावा किया कि उन्होंने मैकडोनल्ड्स में क्वॉर्टर पाउंडर डीलक्स ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें मील के साथ सिर्फ एक नैपकिन ही दी गई थी. उन्होंने कहा कि जब वह फास्ट फूड चेन के काउंटर पर और नैपकिन लेने गए तो मैनेजर ने इसके लिए इनकार कर दिया.

अफ्रीकी मूल के अमेरिकी शख्स लुकास का आरोप है कि मैकडोनल्ड्स के मैक्सिकन-अमेरिकन मैनेजर का रुख उसके प्रति नस्लभेदी था. उन्होंने कहा कि मैनेजर एंजेला ने नस्लीय टिप्पणी करते हुए दबी आवाज में कुछ इस तरह कहा, तुम लोग...

लुकास ने इस घटना को लेकर फास्ट फूड चेन को ईमेल कर शिकायत भेजी, जिसमें उन्होंने लिखा कि इस घटना की वजह से उन्हें बिना वजह मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी.

वेबसाइड टीएमजेड के मुताबिक, मैकडोनल्ड्स की तरफ से लुकास को फ्री बर्गर ऑफर किया गया, लेकिन अब वह इसके लिए फास्ट फूड चेन से 1.5 मिलियन डॉलर का हर्जाना चाहते हैं.

आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, इस खबर के बारे मैं आपके क्या विचार हैं आप अपनी राय हमको ज़रूर दें !

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...