एजेंसी रिपोर्ट,
वाशिंगटन: ईरान ने तेहरान में हिरासत में बंद चार अमेरिकियों को रिहा कर दिया और इसके साथ ही अमेरिका ने गोपनीय तरीके से एक विमान से ईरान को ‘40 करोड़ डॉलर’की नकदी भेजी.
‘द वॉल स्ट्रीट जनरल’ अखबार की खबर के अनुसार अमेरिका और ईरान के बीच हथियारों के एक नाकाम सौदे से जुड़े दशकों पुराने विवाद के हल के लिए हुए 1.7 अरब डॉलर
के समझौते की यह पहली किश्त है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने समझौता राशि और ईरान द्वारा चार अमेरिकी कैदियों की रिहाई के बीच किसी भी तरह के संबंध की बात को पूरी तरह खारिज किया है. विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘जैसा कि हमने साफ कर दिया है, समझौते की राशि से जुड़ी बातचीत का हमारे अमेरिकी नागरिकों के घर लौटने की चर्चाओं से कुछ लेना देना नहीं है.’
उन्होंने कहा कि न केवल दोनों को लेकर अलग-अलग बातचीत हुई बल्कि दोनों देशों की अलग-अलग टीमों ने ये बातचीत की. खबर में कहा गया कि ईरान के आखिरी शासक शाह मोहम्मद रजा पहलवी के पतन से पहले 1979 में दोनों देशों के बीच हथियारों की खरीद को लेकर एक समझौता हुआ था जो मूर्त रूप नहीं ले सका. इसे लेकर अमेरिका और ईरान के बीच दशकों से विवाद चल रहा था. ओबामा प्रशासन ने विवाद के निपटान के लिए ईरान को 1.7 अरब डॉलर के भुगतान का समझौता किया है.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !