Sunday 11 December 2011

वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर के घावों को खूबसूरती से कुरेद रहा है कोरिया ?






सियोल.दक्षिण कोरिया की राजधानी में एक निर्माणाधीन आलीशान इमारत के डिजाइन ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस बिल्डिंग का डिजाइन अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसा है, जो कि 11 सितंबर 2001 को आतंकियों द्वारा निस्तेनाबूत कर दी गई थी। हालांकि इस बिल्डिंग की आर्किटेक्ट डच कंपनी MVRDV का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है और यह एक संयोग मात्र है।

सियोल में बन रही इस बिल्डिंग का डिजाइन ठीक वैसा है जैसा कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले के समय नजर आया था। इसका निर्माण 2015 तक पूरा हो जाएगा। इस आलीशान आवासीय बिल्डिंग का नाम 'द क्लाउड' रखा गया है। इसका टॉवर 260 मीटर ऊंचा है जिसमें 54 मंजिलें हैं। जबकि दूसरा टॉवर 300 मीटर ऊंचा या 60 मंजिला है। पूरी इमारत 1 लाख 28 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बनी है।

नीदरलैंड्स की निर्माण कंपनी MVRDV ने अपने डिजाइन पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा, "हमारा इरादा अमेरिकी ट्विन टॉवर जैसी बिल्डिंग बनाने का नहीं था। यदि हमारी बिल्डिंग 9/11 के हमले की याद दिलाती है तो इसके लिए हम माफी मांगते हैं।

उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले ने पूरी इमारत को तहसनहस कर दिया था। इस हमले में लगभग 3000 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। MVRDV रोटरडेम की एक मशहूर निर्माण कंपनी है। 1993 में शुरू हुई यह कंपनी क्लेवलैंड, न्यू ऑरलीन्स और न्यूयॉर्क में निर्माण कार्य को अंजाम दे चुकी है।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...