Sunday, 11 December 2011

ऐसे कैसे हमारे इलाके में कर सकते हो जासूसी ?

तेहरान. ईरान ने देश अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहे स्विट्जर लैंड के राजनयिक को बुलाकर अमेरिकी ड्रोन विमान द्वारा उसके हवाईक्षेत्र का अतिक्रमण किए जाने पर विरोध जताया है। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने आईआरआईबी टेलीविजन की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि ईरान के विदेश मंत्नालय ने स्विट्जरलैंड की दूत लिविया लियू अगोस्ती का कल समन किया।
अमेरिका और ईरान के बीच 1980 में राजनयिक सम्बन्ध समाप्त होने के बाद से स्विट्जरलैंड ईरान में अमेरिका के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने उसके खिलाफ अमेरिका की भड़काऊ और गुप्त गतिविधियों की कड़ी निन्दा की है। विदेश मंत्नालय ने एक बयान में ड्रोन विमान मामले पर कहा, अमेरिका का कदम सभी अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन है। यह क्षेत्नीय और अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के खिलाफ है। इस गैरकानूनी कदम के लिए पूरी तरह से अमेरिकी प्रशासन जिम्मेदार है।
टेलीविजन की रिपोर्ट में उस अमेरिकी ड्रोन की फुटेज भी प्रसारित की गयी जो कुछ दिन पूर्व ईरान की सीमा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इस समय उसका मलबा ईरान के कब्जे में है।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...