Tuesday 24 January 2012

बाल-बाल बचे 33 मासूम, टल गया बड़ा हादसा !


कालापीपल। सोमवार सुबह स्कूल के बच्चों को लेकर कालापीपल आ रही कस्तूरबा स्कूल की बस पलट गई। हादसे का कारण स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है। खेतों में काम कर रहे लोगों ने छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला। सभी को कालापीपल भेजा गया, जहां से सात बच्चंे की हालत गंभीर होने पर उन्हें शुजालपुर भेजा गया। घायलों में अधिकांश छात्राएं हैं। बस का चालक मनोहर भी घायल हुआ है। उसने बताया कि बस का स्टेयरिंग फेल होने से ये हादसा हुआ, जबकि कुछ बच्चे वाहन को तेज गति से चलाना बता रहे थे। बस पुलिया पर लटक गई थी।


No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...