Saturday, 25 February 2012

नोएडा शहर कांग्रेस पार्टी का कान्सेप्ट था

नोएडा. नोएडा शहर कांग्रेस पार्टी का कान्सेप्ट था, लेकिन यहां चोरी और भ्रष्टाचार का कान्सेप्ट लागू कर विपक्षी दलों ने इसे लूट लिया विपक्षियों ने पिछले 22 वषों में इस शहर को पैसा बनाने की मशीन की तरह इस्ते माल किया और एक-एक कर सभी ने इसे चूस लिया, यहां का पैसा लखनऊ ले गए ये बातें कांग्रेस
के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने शुक्रवार को नोएडा स्टेडियम में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
लगभग 15 मिनट के भाषण में राहुल ने लोगों से प्रदेश में बदलाव और कांग्रेस का साथ देने की अपील की उन्होंने कहा कि पिछले 22 वषों में उत्तर प्रदेश में सरकारें आती रहीं और झूठे वादे कर प्रदेश को लूटती रहीं देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के नाते उत्तर प्रदेश पूरे देश को रास्ता दिखाता है, लेकिन विपक्षियों की गलत मंशा के कारण आज भी यूपी 22 वर्ष पीछे है यहां का युवा बदहाली का शिकार हो अन्य शहरों को पलायन कर रहा है.
दिल्ली और हरियाणा जाकर देखे कांग्रेस का सुशासन वहीं कांग्रेस का सुशासन देखना हो तो कोई नोएडा से सटे दिल्ली और हरियाणा जाकर देखे, जहां अपराध कम और विकास ज्यादा है जबकि यूपी में विकास कम और अपराध ज्यादा है.
सभी ने किसानों का पैसा बटोरा सरकार चाहे मुलायम सिंह की हो, मायावती की हो या फिर भारतीय जनता पार्टी की हो सभी ने किसानों का पैसा बटोरा है यहां तक कि केंद्र सरकार द्वारा लागू योजनाओं में भेजे गए हजारों करोड़ रुपए भी यहां के मंत्री लूट कर ले गए और किसान व आम जनता देखती रह गई बसपा सरकार ने पांच साल प्रदेश में जमकर लूट और भ्रष्टाचार मचाया, फिर चुनाव से मात्र तीन महीने पहले मायावती ने सबसे भ्रष्ट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को पार्टी से निकाल जनता को गुमराह किया जनता को इससे भी बड़ा धोखा तो भाजपा ने दिया जब दिन-रात भ्रष्टाचार पर बड़े-बड़े बोल बोलने वाली भाजपा ने कुशवाहा को गले लगा लिया.
 संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने वहां उपस्थित भीड़ की तरफ दोनों हाथ उठाकर बड़े ही जोशीले अंदाज में कहा कि मैं यहां वायदे करने नहीं आया मेरी उम्र अभी 41 वर्ष है, मेरे पास बहुत समय है मैं उत्तर प्रदेश के लिए काम करना चाहता हूं, आज यूपी के साथ गलत हो रहा है और इस लड़ाई में आप सभी के साथ हूं, मुझे कोई जल्दी नहीं है मैं प्रदेश को समय के साथ-साथ अपना पसीना भी देना चाहता हूं क्योंकि यूपी के बिना देश आगे नहीं जा सकता इस दौरान राहुल गांधी के नोएडा के पार्टी प्रत्याशी डॉ वीएस चौहान उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...