Saturday, 25 February 2012

रास नहीं आया खुर्शीद-बेनी का कोहराम ?

 नई दिल्ली. कांग्रेस पर मुस्लिम मतदाताओं के तुष्टिकरण और वोटों की सियासत को सांप्रदायिक रंग में रंगने का आरोप मढ़ते हुए अब भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गांधी परिवार पर हमला बोला हैआडवाणी ने रविवार को पोस्ट किए गए अपने ब्लॉग में लिखा कि कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के विवादास्पद बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने औपचारिक रूप से खुद को बयान से
अलग किया, लेकिन परिवार' ने ऐसा नहीं किया .
 उन्होंने सीधे गांधी परिवार का नाम लेने से परहेज किया साथ ही उन्होंने जोड़ा कि पार्टी के लिए कैंपेन कर रहे एक युवा कैंपेन ने भारी उत्साह के साथ कानून मंत्री का समर्थन किया उनका इशारा प्रियंका गांधी की ओर था माना जा रहा है कि आडवाणी की आक्रामक शैली यूपी में हिंदू वोटरों के ध्रुवीकरण का एक और प्रयास है .
 उन्होंने लिखा कि सलमान खुर्शीद के मुस्लिमों को आरक्षण देने के बयान को चुनाव आयोग ने बेहद संजीदगी से लेते हुए राष्ट्रपति से शिकायत की थी, उसके बाद भी उन्हें अफसोस नहीं हो रहा था वे मामले की गंभीरता नहीं समझ रहे थे आडवाणी ने खुलासा किया कि उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान के दौरान ही प्रधानमंत्री से बातचीत कर सलाह दिया था कि अपने बयान पर सलमान को चुनाव आयोग से माफी मांगनी चाहिए अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो प्रधानमंत्री को उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए आडवाणी ने लिखा कि प्रधानमंत्री की दखलंदाजी के बाद ही सलमान ने माफीनामा भेजा . 
 आडवाणी ने इस बात पर क्षोभ प्रकट किया कि सलमान का मामला शांत होने से पहले दूसरे केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने भी वैसी ही सांप्रदायिक भाषा का इस्तेमाल कर चुनाव आयोग को फिर चुनौती दी है उन्होंने जोर देकर कहा है कि अगर वर्मा को भी वैसे ही छोड़ दिया गया तो फिर राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली का संदेह ठीक निकलेगा कि कांग्रेस पार्टी सोच समझ कर ऐसे बयान नेताओं से दिलवा रही है जिससे मुस्लिम वोटरों को रिझाया जा सके ...

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...