तालिबान से गुपचुप बात कर रहा है अमेरिका ?
अमेरिकी अखबार वॉलस्ट्रीट जर्नल को दिएगए इंटरव्यू में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने माना कि अमेरिका सरकार, अफगानी सरकार के साथ बातचीत हुई है, कई बार हम सबने बातचीत की है, जिसमें तालिबान भी शामिल रहा है, बराक ओबामा ने अफगानिस्तान में तालिबान और अल कायदा के खिलाफ एक दशक से चल रही जंग को खत्म करने के लिए डेड लाइन तय कर दी है, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना इस साल के आखिर से वापसी करना शुरू करेगी, तालिबान से शांति वार्ता को जंग खत्म करने की ओर से अहम कदम माना जा रहा है.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !