Saturday, 18 February 2012


तालिबान से गुपचुप बात कर रहा है अमेरिका ?


इस्लामाबाद. अफगानिस्तान और इससे सटे पाकिस्तान के इलाकों में ता लिबान से सीधी लड़ाई में अब तक पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सके अमेरि का ने अब बातचीत का रास्ता पकड़ने का फैसला किया है, शायद यही वजह है कि अमेरिका पूरे क्षेत्र में शांति के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ मिलकर तालिबान से गुप चुप बात कर रहा है.
 
अमेरिकी अखबार वॉलस्ट्रीट जर्नल को दिएगए इंटरव्यू में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने माना कि अमेरिका सरकार, अफगानी सरकार के साथ बातचीत हुई है, कई बार हम सबने बातचीत की है, जिसमें तालिबान भी शामिल रहा है, बराक ओबामा ने अफगानिस्तान में तालिबान और अल कायदा के खिलाफ एक दशक से चल रही जंग को खत्म करने के लिए डेड लाइन तय कर दी है, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना इस साल के आखिर से वापसी करना शुरू करेगी, तालिबान से शांति वार्ता को जंग खत्म करने की ओर से अहम कदम माना जा रहा है.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...