Friday 24 February 2012

अजित सिंह की सभा में लेडी डांसरों के कपड़े फाड़ उठाने की कोशिश ?

मेरठ. सरधना से रालोद-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी याकूब कुरैशी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में शर्मसार कर देने वाली घटना घटी यहां भीड़ जुटाने के लिए आई लेडी डांसरों के साथ जमकर बदसलूकी की गई उनके कपड़े फाड़ डाले गए छेड़छाड़ कर उन्हें उठाने

की कोशिश की गई इस सभा रालोद मुखिया एवं केंद्रीय उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने संबोधित किया.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा उन्हें कार में बैठा दिया गया लेकिन उत्पाती युवकों ने कार को पुलिस की मौजूदगी में घेर लिया पुलिस किसी तरह लोगों की मदद से कार को धक्के देकर सभा स्थल से कुछ दूर ले आई वहां पर एक व्यापारी के आवास में पहुंचकर डांसरों ने फटे कपड़े बदले और राहत की सांस ली.

जानकारी के मुताबिक, कलाकार निशा चौधरी, आरसी उपाध्याय, वर्षा चौधरी और मानसी मंच पर डांस कर रही थीं उसी समय कुछ लड़के उनको देख उत्तेजित हो गए लड़कों ने डांसरों को खींचने का प्रयास किया उनके कपड़े फाड़ कर उठाने की कोशिश की, रालोद के जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह के मुताबिक, यह सब विपक्षी दलों की साजिश थी विपक्षी पार्टी के लोग रालोद की टोपी पहकर सभा में घुस आए थे उन्होंने रालोद को बदनाम करने के लिए ऐसा घिनौना काम किया है .

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

दुनियां को एक दिन की प्रेस आज़ादी मुबारक...?

कब और क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस...जानें भारतीय पत्रकारों की चुनौतियां एवं जोखिम क्या हैं...? एस एम फ़रीद भ...