Friday, 24 February 2012

कांग्रेस-रालोद के चार युवा नेता पहुंचे ?

गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में गुरुवार को आयोजित रैलियों को संबोधित करने के लिए कांग्रेस-रालोद के चार युवा नेता पहुंचे कांग्रेस महासचिव राहुल
गांधी, रालोद के सांसद जयंत चौधरी, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट के निशाने पर प्रमुख रूप से बसपा ही रही.

राहुल ने सपा के झूठे वादों से जनता को भ्रम में न आने की सलाह दी और विकास के नाम पर वोट देने की अपील की चारों नेताओं ने पहले गौतमबुद्धनगर के जेवर स्थित प्रज्ञान स्कूल के पास रैली को संबोधित किया इसके बाद गाजियाबाद में अलग-2 स्थानों पर दो रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को कांग्रेस की नीतियों से रू-ब-रू कराया .
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में 22 सालों से गैर कांग्रेसी दलों की सरकारें हैं सब ने प्रदेश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए और किसी ने पूरा नहीं किया है प्रदेश में बसपा सरकार एक भी उद्योग नहीं लगा पाई, जबकि कई उद्योग बंद हो गए और हजारों लोग बेरोजगार हो गए भट्टा-पारसौल गोलीकांड को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बसपा सरकार विकास के नाम पर जमीन का अधिग्रहण करती है और किसानों पर गोली चलवाती है 

उन्होंने कई राज्यों में चल रही कांग्रेस की सरकारों का भी जमकर गुणगान किया और कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां पर समुचित विकास हुआ है इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में बसपा सरकार के दौरान रिश्वतखोरी काफी बढ़ी है सभी लोग रिश्वत को लेकर परेशान हैं आप लोग तब तक परेशान रहेंगे , जब तक बसपा जैसी सरकार प्रदेश में रहेंगी इसलिए घर से बाहर निकल कर रालोद व कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देकर जिताएं .

वहीं, दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा से यूपी की तुलना करते हुए कहा कि हरियाणा में सबसे अधिक विकास हो रहा है जबकि सचिन पायलट ने कहा कि बसपा सरकार ने किसानों को लूटने के लिए पांच-पांच अथार्टी बनाई हैं .

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...