Wednesday 25 April 2012

इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को देख रह जाएंगे सरप्राइज ?


http://zubankhol-bindasbol.blogspot.in/ उड़ीसा के भुवनेश्वर के एक गांव लोग एक अजीव जीव को देखकर दंग रह गए, इस प्रजाती का सांप लोगों ने पहली बार वहां देखा था, सूरजमुखी जैसे दिखने वाले इस सांप को देखकर लोगों ने प्रशासन को सूचित किया, इस सांप को पकड़कर वेटनेरी कॉलेज में निगरानी पर रखा गया, यहां वैज्ञानिकों ने बताया कि यह एल्बिनों प्रजाति का करैत सांप है, इसे इस इलाके में कम देखा जाता है, यह बहुत खतरनाक और
जहरीला होता है, बताते चलें कि विश्व में सांपों की करीब 2500 प्रजातियां पायी जाती है, इसमें केवल 150 जाति के सांप ही जहरीले होते हैं, भारत में 216 जातियों में से मात्र 53 जातियां विषैली पाई जाती हैं, इनमें से 4 जातियां ही विषैली होती हैं, इनमें कोबरा, करैत, रसल वाइपर और स्केल वाइपर शामिल हैं, सांप अपने भोजन को चबाकर टुकड़े करके नहीं खाता, बल्कि पूरा निगलता है, इसके जबड़े इतने लचीले होते हैं कि वह अपने से कई गुना बड़े जानवर को भी आसानी से निगल जाता है....

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे...?

मोहम्मद यूनुस देश के पहले प्रधानमंत्री (राजनीतिज्ञ) मोहम्मद यूनुस (4 मई, 1884 - 13 मई, 1952) ब्रिटिश भारत के बिहार प्रांत के पहल...