लखनऊ- उत्तर प्रदेश का कैबिनेट मंत्री रहते हुए होमगार्ड के सहायक कंपनी कमांडर के पदपर बने रहने के विवाद में फंसे बसपा के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार को आरोप लगाया कि यह विपक्षी पार्टियों की उन्हें बदनाम करने की सोची समझी साजिश का हिस्सा है.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सिद्दीकी शनिवार को विधानसभा के सभाकक्ष में पत्रकारों के सामने आए और कहा उनके साथ ही सपा के पूर्व विधान परिषद
सदस्य युवराज सिंह को भी कंपनी कमांडर होमगार्ड के पद पर नियुक्त किया गया था उनकी नियुक्ति भी आज तक चली आ रही है होमगार्ड की वालीबाल की टीम में शामिल करने के लिए ही तत्कालीन जिला होमगार्ड कमांडेंट ने उन्हें इस पद पर रखा था उन्होंने जिला होमगार्ड कमांडेट, बांदा के जनवरी 2012 में लिखे गए एक पत्र को भी दिखाया जिसमें इस पद को अवैतनिक बताया गया है
सदस्य युवराज सिंह को भी कंपनी कमांडर होमगार्ड के पद पर नियुक्त किया गया था उनकी नियुक्ति भी आज तक चली आ रही है होमगार्ड की वालीबाल की टीम में शामिल करने के लिए ही तत्कालीन जिला होमगार्ड कमांडेंट ने उन्हें इस पद पर रखा था उन्होंने जिला होमगार्ड कमांडेट, बांदा के जनवरी 2012 में लिखे गए एक पत्र को भी दिखाया जिसमें इस पद को अवैतनिक बताया गया है
कहते हैं कि विपत्ति जब आती है तो एक साथ कई तरफ से आती है, ऐसी ही विपत्ति आई है मायावती सरकार के सबसे ताकतवर रहे बहु विभागीय मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर, विधानसभा चुनाव में पार्टी की जबरदस्त पराजय के बाद उनकी लालबत्ती तो छिनी ही, सारा रुतबा भी जाता रहा, विक्रमादित्य मार्ग वाला आलीशान बंगला कब चला जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, रही सही कसर सपा सरकार के होमगार्ड मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने पूरी कर दी, सूत्रों के अनुसार, उन्होंने नसीमुद्दीन को होमगार्ड की नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.
गौरतलब है कि दर्जनभर विभागों के मंत्री पद को संभालने के साथ-साथ नसीमुद्दीन होमगार्ड की नौकरी भी करते थे, बांदा में उनका नाम होमगार्ड जवानों की सूची में दर्ज था, नई सरकार ने नसीमुद्दीन को उक्त पद से इस आरोप पर बर्खास्त किया है कि वो बिना बताये ड्यूटी से लगातार अनुपस्थिति थे और बार-बार सूचना भेजने के बावजूद नौकरी पर वापस नहीं आ रहे थे, नसीमुद्दीन पर अनुशासनहीनता का भी आरोप है, होमगार्ड से बर्खास्तगी के बाद अब नसीमुद्दीन एक तरह से बेरोजगार हो गए हैं....
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !