|
यूसुफ पठान - कोलकाता नाइटराइडर्स इस साल चैंपियन जरूर बनी, लेकिन इसी टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी टूर्नामेंट में सबसे फ्लॉप रहा, यूसुफ पठान को केकेआर ने 9.66 करोड़ रु. में खरीदा था, लेकिन पठान उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, पठान ने केकेआर के लिए खेले 17 मैचों में 19.40 की औसत से कुल 194 रन बनाए, गेंदबाजी में भी पठान फ्लॉप रहे और कुल 3 ही विकेट ले पाए, मतलब यूसुफ का हर रन केकेआर के मालिक शाहरुख खान को लगभग 5 लाख रु का पड़ा. |
आंद्रे रसैल - दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन इसी टीम के आंद्रे रसैल टूर्नामेंट के फ्लॉप खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, रसैल को दिल्ली ने 4 लाख 50 हजार डॉलर में खरीदा था, आईपीएल-5 में रसैल को कुल 4 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वो 23.50 की औसत से 47 रन बना सके, इसके अलावा रसैल ने 1 विकेट भी झटका, मतलब एक रन 5.5 लाख रु का. |
ब्रेंडन मैक्कुलम - केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज मैक्कुलम टीम के लिए सबसे महंगे साबित हुए, लगभग 50 लाख रु में बिकने वाले मैक्कुलम ने केकेआर के लिए खेले 12 मुकाबलों में 24 की औसत से 289 रन बनाए हैं, इसमें कुल 1 अर्धशतक शामिल है, मतलब उनका 1-1 रन केकेआर को लगभग 20 हजार रु में पड़ा. |
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !