Tuesday, 29 May 2012

पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख ?

पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख

खेल डेस्क. आईपीएल-5 का समापन रोमांचक अंदाज में हुआ। पिछले चार सीजन बैकफुट पर रही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम जीरो से हीरो बन गई। कोलकाता ने पिछले दो सीजन से लगातार चैंपियन रही चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। लेकिन इस सीजन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिनके चर्चे तो खूब रहे लेकिन वो प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल-5 के सुपर-फ्लॉप खिलाड़ियों पर...
पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख
रवींद्र जडेजा - आईपीएल-5 के सबसे महंगे खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस सीजन में सबसे फ्लॉप रहे, जडेजा के बल्ले से निकला एक-एक रन चेन्नई टीम के मालिकों को लगभग 6 लाख रुपए का पड़ा, जडेजा को चेन्नई ने टाइब्रेकर के जरिए 2 मिलियन डॉलर (लगभग 11 करोड़ रु.) में खरीदा था, जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से कुल 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.91 की खराब औसत से कुल 191 रन बनाए हैं, उनका बेस्ट स्कोर 48 रन का रहा है, गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा कुल 14 पारियों में गेंदबाजी कर 12 विकेट हासिल कर पाए हैं,  इसमें से भी पांच उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मुकाबले में लिए थे.


पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख
यूसुफ पठान - कोलकाता नाइटराइडर्स इस साल चैंपियन जरूर बनी, लेकिन इसी टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी टूर्नामेंट में सबसे फ्लॉप रहा, यूसुफ पठान को केकेआर ने 9.66 करोड़ रु. में खरीदा था, लेकिन पठान उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, पठान ने केकेआर के लिए खेले 17 मैचों में 19.40 की औसत से कुल 194 रन बनाए, गेंदबाजी में भी पठान फ्लॉप रहे और कुल 3 ही विकेट ले पाए, मतलब यूसुफ का हर रन केकेआर के मालिक शाहरुख खान को लगभग 5 लाख रु का पड़ा.
पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख
आंद्रे रसैल - दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन इसी टीम के आंद्रे रसैल टूर्नामेंट के फ्लॉप खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, रसैल को दिल्ली ने 4 लाख 50 हजार डॉलर में खरीदा था, आईपीएल-5 में रसैल को कुल 4 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वो 23.50 की औसत से 47 रन बना सके, इसके अलावा रसैल ने 1 विकेट भी झटका, मतलब एक रन 5.5 लाख रु का.
पठान का 1 रन 5 लाख का, जडेजा ने लिए 1 रन के 6 लाख
ब्रेंडन मैक्कुलम - केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज मैक्कुलम टीम के लिए सबसे महंगे साबित हुए, लगभग 50 लाख रु में बिकने वाले मैक्कुलम ने केकेआर के लिए खेले 12 मुकाबलों में 24 की औसत से 289 रन बनाए हैं, इसमें कुल 1 अर्धशतक शामिल है, मतलब उनका 1-1 रन केकेआर को लगभग 20 हजार रु में पड़ा.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

ना बारिश ना तूफ़ान फिर भी धंसी निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक, टला बड़ा हादसा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क  इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक ग्राम टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास धंस गया, एक घंटे पहले ही ट्रैक ...