कोलकाता में हुगली नदी के तट पर चांदपाल घाट पर पहुँचता एक जहाज़. सौ साल पहले की 178 तस्वीरों के निगेटिव एक जूते के बक्से में 1914 के स्टेट्समैन अखबार की प्रति के भीतर दबे मिले. |
शाही यात्रा के लिए समारोह. राजा जॉर्ज पंचम और रानी मेरी 1912 में कोलकाता गए थे. ये ब्रिटिश राज में किसी ब्रिटिश सम्राट की पहली और एकमात्र भारत यात्रा थी. |
कोलकाता में 1912 में ब्रिटेन के महाराज जॉर्ज पंचम और रानी मेरी की कोलकाता यात्रा के लिए रात के समय हुई सजावट की एक झलक. संग्रहालय को हाल ही में इन पुरानी तस्वीरों के नेगेटिव मिले. |
कोलकाता में 1912 में ब्रिटेन के महाराज जॉर्ज पंचम और रानी मेरी की कोलकाता यात्रा के लिए रात के समय हुई सजावट की एक झलक. संग्रहालय को हाल ही में इन पुरानी तस्वीरों के नेगेटिव मिले. |
कोलकाता के स्ट्रैंड रोड पर – हिन्दुस्तानी कट या कटोरी कट – में बाल कटाई करता एक नाई. |
एक नामालूम स्थान की आम सड़क का एक नज़ारा, संभवतः कोलकाता. इन सभी तस्वीरों का अब डिजिटलीकरण कर दिया गया है. |
very good.
ReplyDelete