Wednesday, 30 May 2012

मारो या ज़िंदा पकड़ो, ओबामा की हिट लिस्‍ट में नाबालिग लड़की भी ?



वॉशिंगटन- दुनिया को लोकतंत्र, समानता और मानवता का संदेश देने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का 'स्याह' चेहरा सामने आया है, अमेरिका के मशहूर अख़बार द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक ओबामा ने एक गुप्त लिस्ट तैयार की है, जिसमें उन आतंकवादियों के नाम हैं, जो अमेरिका के दुश्मन हैं, इस सूची में कई अमेरिकी नागरिक भी
शामिल हैं, जिनमें दो नाबालिग और एक लड़की भी है,  मंगलवार को वाइट हाउस में दो दर्जन अधिकारियों के साथ काउंटर टेररिजम पर बैठक के दौरान ओबामा ने इस सूची पर विचार किया.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इस सूची में शामिल लोगों को मारा या पकड़ा जाता है, लेकिन इस रिपोर्ट के सामने आते ही ओबामा की इस लिस्ट को लेकर अमेरिका में यह बहस शुरू हो गई है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति को ऐसी सूची तैयार करनी चाहिए? कई वोटर उनकी नैतिकता पर भी सवाल उठा रहे हैं, मंगलवार को ओबामा की मौजूद गी में हिटलिस्ट को अंतिम रूप दिया गया है, अमेरिका में इसी साल के अंत में राष्ट्रपति पद का चुनाव है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हिट लिस्ट के खुलासे से ओबामा की चुनावी लोकप्रियता में कमी आएगी ? 
गौरतलब है कि ओबामा अमेरिकी विश्वविद्यालयों में कानून के प्रोफेसर रहे हैं और उन्होंने इराक युद्ध और युद्ध बंदियों के साथ क्रूरता का विरोध किया है, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक ओबामा ने महज शक के आधार पर कई आतंकवादियों के नाम अपनी सूची में शामिल कर लिए, ओबामा के कई पूर्व और मौजूदा सलाहकारों ने न्यूयॉर्ट टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में यह माना है कि ओबामा अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं जो अल कायदा के साथ पर्दे के पीछे से भी जंग लड़ रहे हैं, (तस्वीर: वाइट हाउस में ओबामा की फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...