Tuesday, 29 May 2012

फेसबुक पर तस्वीरें देख कर घर में डाका डाला ?


फेसबुक पर अपने बारे में अहम जानकारी देना जोखिम भरा हो सकता है, ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की को फेसबुक पर बड़ी मात्रा में नकद रकम की तस्वीरें लगाना भारी पड़ गया क्योंकि सोशल मीडिया वेबसाइट पर तस्वीरें देखने के बाद लुटेरे घर तक आ पहुंचे. 17 वर्षीय लड़की ने सिडनी में अपनी
दादी के घर पर इस रकम को गिनने में मदद की और उसी दौरान कुछ तस्वीरें भी खींच लीं. बाद में ये तस्वीरे फेसबुक पर डाल दी गईं. पुलिस ने बताया कि तस्वीरें जारी होने के चंद घंटों के भीतर ही दो लुटेरे दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया में बुंडानून शहर में इस लड़की की मां के घर में आ घुसे जबकि वो लड़की अपनी मां के पास नहीं रहती है. जरा बचके पुलिस का कहना है कि हाथ में चाकू और डंडे लिए इन नकाबपोश लोगों ने घर की तलाशी ली और वहां से जाने से पहले कुछ नकद राशि और इस्तेमाल की चीजें भी अपने साथ ले गए. ये अभी साफ नहीं है कि इन लुटेरों को लड़की के परिवार का पता कहां से मिला क्योंकि जो तस्वीरें फेसबुक पर जारी की गईं वो सिडनी के घर की थीं. सिडनी और बुंडानून के बीच 120 किलोमीटर की दूरी है. इस पूरी घटना में किसी को चोट नहीं आई. इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों को सावधान किया है कि वे खुद से जुड़ी जानकारी को इंटरनेट पर जारी करने के जोखिम को समझें.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

ना बारिश ना तूफ़ान फिर भी धंसी निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक, टला बड़ा हादसा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क  इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक ग्राम टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास धंस गया, एक घंटे पहले ही ट्रैक ...