मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी क्रिकेटरों की बस में सवार हो
गईं और पूरा कोलकाता जश्न में डूबा है, एक लाख से ज्यादा लोग ईडन गार्डन पहुंच चुके हैं, जबकि स्टेडियम की क्षमता 65 हजार की है, बनर्जी ने कहा यह एक बड़ी उपलब्धि है, और हमें इस टीम पर गर्व है, शाहरुख खान हमारे ब्रांड एम्बेसडर है और उनकी टीम ने जीत हासिल की है, इसलिए वह राज्य सरकार की तरफ से इन विजेताओं को सम्मानित करेंगी.नई दिल्ली. आईपीएल की विजेता टीम का जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वागत-सम्मान किया है (तस्वीरें देखें), उस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं, राज्य सरकार की ओर से सभी क्रिकेटर और टीम मालिकों को गोल्ड मेडल दिए गए हैं, इसे लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं, स्टेडियम के बाहर हुई लाठीचार्ज के कारण भी ममता के विरोधियों को मौका मिल गया है, विपक्षी पार्टियों के नेताओं से लेकर लेखक, मीडिया सभी सम्मान समारोह को तमाशे की नजर से देख रहे हैं, इतना ही नहीं, अमेरिकी मीडिया में भी इस कार्यक्रम की आलोचना की जा रही है और सवाल उठाया गया है कि क्या केकेआर ने वर्ल्ड कप जीत लिया है ?
दूसरी ओर, प्रीतिश नंदी ट्विटर पर कहते हैं कि दीदी कन्फयूज हैं, वो कहती हैं कि केकेआर की जीत कोलकाता की जीत है, जबकि सही मायने केकेआर बंबई स्थित एक कंपनी है, जिसका कोलकाता से कोई लिंक नहीं है, नंदी ने ममता बनर्जी की चुटकी लेते हुए कहते हैं कि यदि केकेआर की जगह कंपनी का नाम डीडीएलजे या केजी3 होता तो तब भी दीदी इतना ही गुणगान करतीं.
वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले कहते हैं कि मैं जानता हूं कि हमें नए हीरो की आवश्यकता है लेकिन ईडन गार्डन में जो हुआ, वह शर्मनाक है.
प्रख्यात लेखिका शोभा डे ट्विटर पर ममता बनर्जी की चुटकी लेते हुए कहती हैं कि दीदी की जवानी, शाहरुख और गंभीर को लेकर ममता टची में हैं, क्रिकेट को भूलिए, यह पूरा तमाशा प्योर बॉलीवुड नाच गाना है.
क्रिकेट विशेषज्ञ अयाज मेमन शाहरुख और ममता की चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखते हैं कि शाहरुख खान टीएमसी की ओर से राज्य सभा के लिए नामांकित हो सकते हैं.
आईपीएल ट्रॉफी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम. |
जरा सा चूम लूं मैं !!! कोलकाता के मालिक शाहरुख खान आईपीएल ट्रॉफी को चूमते हुए. |
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !