
बिहार में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडी (यू) ने राज ठाकरे के इस बयान की कड़ी आलोचना की है, जेडी (यू) प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा है, ऐसा लगता है कि राज ठाकरे एक और भिन्डरावाले पैदा करना चाहते हैं, मुंबई की हालत यह है कि राज ठाकरे जो चाहते हैं वहीं कानून बन जाता है, ऐसा लगता है कि ठाकरे परिवार देश के कानून और संविधान से इतर एक परिवार है, राज ठाकरे जब देश की बात करते हैं तो उन्हें अपनी छाती चौड़ी रखनी चाहिए, उन्हें देश के गरीब और पिछड़े इलाके के लोगों के प्रति हमदर्दी होनी चाहिए.
जेडी(यू) नेता ने राज ठाकरे के ऐसे बयानों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा, कांग्रेस ऐसे भस्मासुर पैदा करने में माहिर है, कांग्रेस को समझना चाहिए कि भस्मासुर एक दिन उसके ही माथे पर हाथ रखेगा और पार्टी जलकर भस्म हो जाएगी.
नीतीश सरकार में बीजेपी कोर्ट से मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राज ठाकरे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए, बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश एक फेडरल सिस्टम के तहत चलता है, राज ठाकरे की यह टिप्प्णी मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है, ऐसे बयानों से आतंकवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई को नुकसान पहुंच सकता है.