Monday 3 September 2012

शादी में हो रही देरी से परेशान पुजारी ने .... ?


गोरखपुर- शादी में हो रही देरी से परेशान एक पुजारी ने भगवान कृष्ण के मंदिर में ही चोरी कर डाली, मामला गोरखपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके के अलीनगर मोहल्ले का है, जहां पुलिस ने राधा कृष्ण के मंदिर के एक नौजवान पुजारी बद्रीनाथ दुबे को जन्माष्ठमी के दिन मंदिर से तीन किलो चांदी के आभूषण, मुकुट, छतरी और पलना उड़ाने के आरोप में आज गिरफ्तार किया है.


शहर के प्रमुख व्यवसायी अचिंत अग्रवाल के घर के कृष्ण मंदिर में बद्रीनाथ तीन साल से पुजारी था, गोरखपुर के ग्रामीण इलाके का रहने वाला बद्रीनाथ पिचले कुछ महीनों से अपनी शादी में हो रही देरी से परेशान था और दोस्तों के उकसाने पर की उसकी शादी में देरी पैसों की कमी से आ रही है, उसने जन्माष्टमी की रात मंदिर से भगवान का चांदी का मुकुट, पालना, छतरी और अन्य चांदी के आभूषण गायब कर दिये.

घटना के तीन हफ्ते बाद गोरखपुर पुलिस ने आज गहन पड़ताल के बाद बद्रीनाथ को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने चोरी किये गये तीन किलो चांदी के आभूषण बरामद कर लिया है, गोरखपुर कोतवाली इंस्पेक्टर विजयेन्द्र सिंह ने बताया की शादी में आ रही देरी और दोस्तों के उकसाने पर बद्रीनाथ ने भगवान को ही लूट लिया, चोरी के बाद से ही नौजवान पुजारी फरार चल रहा था...

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...