Monday, 3 September 2012

यूं मचा तहलका जब इनकी फिसली जुबान....?

लखनऊ- यूपी में मंत्रियों की बदजुबानी का सिलसिला जारी है, अखिलेश यादव सरकार के वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद आजम खान ने एक मीटिंग के दौरान आपा खोते हुए बड़े ओहदे पर बैठे अफसर को 'बदतमीज' तक कह डाला, दरअसल आजम खान ने शहरी विकास मंत्रालय की एक बैठक बुलाई थी, इस बैठक में प्रधान सचिव (शहरी विकास) प्रवीर कुमार को भी शामिल होना था, लेकिन जब शहरी विकास मंत्री आजम खान बैठक में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि प्रवीर कुमार वहां नहीं हैं, मौके की नजाकत को देखते हुए शहरी विकास मंत्रालय में विशेष सचिव विष्णु स्वरूप मिश्रा ने आजम खान को समझाने की कोशिश की....?


अखिलेश सरकार के मंत्री राज किशोर सिंह ने कहा है कि वह रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को या तो जान से मार देंगे या अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, अलीगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए हॉर्टिकल्‍चर व फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय के मुखिया ने कहा, अगर कोई अधिकारी भ्रष्टाचार करता हुआ पकड़ा गया तो उसे पकड़ कर मार दूंगा या खुद इस्तीफा दे दूंगा...

एटा में एक बैठक के दौरान शिवपाल यादव ने अधिकारियों को चोरी करने तक की सलाह दे डाली, मंत्री जी के इस बयान के बाद अधिकारी हक्के-बक्के रह गए, शिवपाल सिंह यादव ने अपने विभाग के अफसरों से कहा कि यदि मेहनत करोगो तो चोरी कर सकते हो, लेकिन डकैती मत करना, शिवपाल सिंह यादव ने आगे भी बोलना जारी रखा लेकिन जैसे ही उनकी नजर मीडिया के कैमरे पर पड़ी, उन्‍होंने तुरंत इसे बंद करा दिया, इसके बाद बयानबाज बहादुर बयान से पलटते हुए मीडिया पर ढ़ेर सारे आरोप मढ़ दिये, इतना ही नहीं ये मीडिया से इस कदर नाराज थे कि जेल में डालने की धमकी तक दे दी....

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...