इंदौर- कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने योगगुरू बाबा रामदेव को आज सबसे बड़ा ठग कहते हुये आज कहा कि ठगी खुलती जा रही हैं तो बाबा बौखला गये हैं. वही महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा बिहारवासियों को धमकी देने पर कहा कि ठाकरे खुद बिहारी हैं इनके खिलाफ कारवाही होना चाहिए.
आज यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुचे दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ दिये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि बाबा के खिलाफ उन्होंने जो कुछ भी पहले कहा था वह सही साबित हुआ हैं, उन्होंने कहा कि बाबा मनी लॉड्रिंग करते हैं और काले धन को सफेद धन में बदलते हैं, झूठे प्रमाणपत्र लेकर व्यवसाय करते हैं इनकम टैक्स में झूठी छूट लेंते हैं, उन्होंने कहा कि बाबा से बड़ा ठग आज कही देखने में नहीं आया, अब ठगी खुलती जा रही हैं तो बाबा बौखला गये हैं.
सिंह ने महाराष्ट्र में राज ठाकरे द्वारा आज दिए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा की राज ठाकरे सिर्फ नफरत की राजनीति जानते हैं इसकी हम निंदा करते हैं, खुद ठाकरे परिवार बिहार से आया हैं, पहले वे मध्यप्रदेश के धार में बसे फिर पुणे गए और आज बिहारी के खिलाफ बोलते हैं, उन्होंने कहा कि राजठाकरे के खिलाफ कारवाही होना चाहिए....