Saturday, 1 September 2012

कोडनानी को परिजन मिलने के लिए जुटे

सरकारी वकील अखिल देसाई ने बताया कि कोडनानी को पहले धारा 326 के तहत 10 साल की कैद काटनी होगी, फिर धारा 302 के तहत उनकी उम्र कैद की सजा शुरू होगी, इस तरह उन्‍हें कुल 28 साल जेल में बिताने होंगे, बाबू बजरंगी को ताउम्र जेल में सजा काटनी होगी, कोर्ट ने कोडनानी और बजरंगी को दंगे की साजिश रचने का दोषी पाया है, बाकी दोषियों में से सात को 31-31 साल जबकि 22 दोषियों को
24-24 साल की सजा सुनाई गई है, स्‍पेशल जज ज्‍योत्‍सनाबेन याग्निक ने सजा सुनाते हुए सख्‍त टिप्‍पणी की और कहा कि यह घटना लोकतंत्र पर काला धब्‍बा है, अदालत ने कहा कि यह फैसला सत्‍ता में बैठे तमाम लोगों के लिए नजीर बननी चाहिए ताकि वो आगे अपने पद का दुरुपयोग न कर सकें, कोर्ट ने राज्‍य सरकार को इस घटना के दौरान गैंगरेप की शिकार हुई एक महिला को पांच लाख रुपये देने को कहा है, {फोटो: बुधवार को नरोडा पाटिया नरसंहार के दोषियों को जब कोर्ट से जेल जाया जा रहा था तो उनके परिजन मिलने के लिए जुटे थे}

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...