Monday, 11 September 2017

संघी दामाद

एस एम फ़रीद भारतीय
दोस्तों,
संघ मैं मुस्लिम दामादों को तो पलकों पर बिठाया जाता है, फिर भारत के हिन्दू, मुसलमानों से इतनी घृणा करने का ड्रामा क्यों करते हैं?

जब जानते हैं, बादशाह अकबर हिन्दुओं के दामाद थे. अकबर ने जोधाबाई से शादी की थी.
आज के भी कुछ उहाहरण देखिये-
1. विश्व हिन्दू परिषद के नेता अशोक सिंघल ने अपनी बेटी की शादी मुख़्तार अब्बास नकवी से की है.
2. मुरली मनोहर जोशी ने अपनी बेटी की शादी शाहनवाज़ हुसैन से की है.
3. मोदी की भतीजी की शादी मुस्लिम से हुई है.
4. लाल कृष्णा आडवानी की बेटी ने दूसरी शादी मुस्लिम से की है.
5. सुब्रह्मनियम स्वामी की बेटी “सुहासिनी ” ने मुस्लिम से शादी की है.
6. शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अपनी पोती की शादी मुस्लिम से की.
7. मुसलमानों के खिलाफ सबसे ज़्यादा ज़हर उगलने वाला विहिप का नेता प्रवीण तोगडि़या की बहन से शादी करने वाला मुस्लिम आज बहुत बड़ा रईस है. तोगड़िया आज भी अपनी बहन से मधुर सम्बन्ध रखता है.
तो क्या धर्म के इन ठेकेदारों को मुस्लिम दामाद अधिक पसंद हैं?
समझ जाओ, ये लोग धर्म के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं और दंगे करवाते हैं, लेकिन मुसलमानों के खिलाफ सबसे ज्यादा जहर उगलने वाले नेताओं की रिस्तेदारी भी मुसलमानो से ही है.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...