Tuesday 31 October 2017

मेक इन इंडिया को ख़ुद ही धो डाला ?

सम्पादकीय
क्या हुआ साहेब मेक इन इंडिया का ?

आज जब गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, जहां एक तरफ बीजेपी अपना गढ़ बचाने में लगी हुई है, वहीं कांग्रेस गुजरात में अपना 22 सालों का बनवास खत्म करने के लिए हर कोशिश कर रही है, बहुत वक़्त के बाद पहली बार गुजरात चुनाव में बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है, इसका सबसे बड़ा कारण है पाटीदार आंदोलन ?

वहीं आज कांग्रेस गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकूर और दलित नेता जिग्नेश मेवानी के जरिए सत्ता हासिल करना चाहती है, इसी बीच चुनाव के चलते आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी तेज हो चला है, कांग्रेस ने बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने बीजेपी पर चीनी माल के जरिए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है, उन्होंने ट्विटर पर बिल की तस्वीरें डालते हुए बीजेपी पर चीनी माल के जरिए प्रचार करने का आरोप लगाया, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर भी सवाल खड़ा किये हैं, गुजरात से कांग्रेस विधायक शक्तिसिंह गोहिल ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी की पोल खुल गई.

गोहिल ने कहा कि बीजेपी चीन से गुजरात चुनाव प्रचार के लिए सामग्रियां मंगा रही है, मोदी जी आपके मेड इन इंडिया प्राॅमिज़  का क्या हुआ, शर्म करो, इसके साथ ही शक्तिसिंह ने मीडिया से भी अपील करते हुए कहा है कि वह बीजेपी के इस कदम को सबके सामने रखे और बीजेपी को एक्सपोज करें, साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट कर बीजेपी के ऊपर चीन से बने हुए पोस्टर लगाने का गंभीर आरोप लगाया है.

गोहिल ने बीजेपी के कुछ पोस्टर्स ट्वीट कर कहा, हर बार आप लोग जहां कहीं भी बीजेपी के पोस्टर देखें, ये बात जरूर याद रखें कि ये सभी पोस्टर्स मेड इन चीन हैं.

चीन का प्रचार प्रसार करने के लिए बीजेपी कुछ तो शर्म करे, उन्होंने सिलसिलेवार ढंग से कई सारे ट्वीट्स करते हुए बीजेपी पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं और मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा है.

वहीं, दूसरी तरफ पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस को अल्टीमेटम की खबर मिली है कि सोमवार को होने वाली बैठक में कुछ पता चलेगा, गुजरात की राजनीति के लिए मंगलवार का दिन निर्णायक साबित होगा, कल पता चलेगा कि पाटीदार पार्टी कांगेस के साथ है या नहीं.

लेकिन सवाल यही है कि मेक इन इंडिया का ज़ोर शोर से ढोल पीटने वाले ही आज मेक इन इंडिया की बैंड बजा रहे हैं, हज़ारों करोड़ देश की जनता का पैसा मेक इन इंडिया पर ख़र्च करने वाली सरकार से इसका जायज़ जवाब मिलना तो जायज़ ही है ना ?

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...