Friday, 1 December 2017

स्मिता नागराज बनी यूपीएससी की सदस्‍य ?


नयी दिल्ली- स्मिता नागराज ने आज संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्‍य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली, यूपीएससी के अध्‍यक्ष प्रो.डेविड आर. सिम्लिह ने उन्‍हें शपथ दिलाई.

संघ लोक सेवा आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार, तमिलनाडु कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 1984 बैच की अधिकारी नागराज अपने 33 वर्ष के कार्यकाल के दौरान केन्‍द्र और तमिलनाडु सरकार में कई महत्‍वपूर्ण पदों पर आसीन रहीं। उन्‍होंने केन्‍द्रीय समाज कल्‍याण बोर्ड
में कार्यकारी निदेशक, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में निदेशक, रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया.
आयोग से जुड़ने से पहले नागराज रक्षा मंत्रालय में महानिदेशक (अधिग्रहण) के पद पर तैनात थीं, विभिन्न राज्यों में भी वे ऊर्जा, वित्त, स्वास्थ्य और लघु उद्योग विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर रहीं हैं.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

गाज़ा में पत्रकार भूख से मर रहे हैं- अल जज़ीरा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क इंडिया 'अपनी जान जोखिम में डालकर, अब ज़िंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं', अल जज़ीरा और एएफपी का कह...