1, 2 और 3 दिसम्बर- 2018 इन्तज़ामी मशविरे की तरतीब इस तरहां होगी...!
1. स्टेज- बिजनौर
2. शामियाना- हल्का मेरठ
4. फुआल/फूंस- बुलन्दशहर
5. जमीन समतल- हल्का बुलन्दशहर और हल्का नं-7
6. वुजू खाना- लखनऊ
7. बैतुल खला- हल्का इलाहाबाद
8. इस्तन्जा/गुस्लखाना- आजमगढ़
9. लाउडस्पीकर- हल्का गोरखपुर
10. लाइट- हल्का आगरा
11. तश्कील व तरतीब- हर हल्के से 10 साथी और हर जिले से 5 साथी
12. ट्रेफिक/ट्रांस्पोर्ट- हर जिले से एक साथी
13. उलेमा इकराम की खिदमत- हल्का मुरादाबाद और सम्भल
14. उलेमा इकराम से मुलाकात और उनको इज्तिमा में शिरकत की दरख्वास्त- हर जिले से 5 सीनियर उलेमा
15. गैर-मुल्कों के महमानों के ठहरने और खाने का इन्तजाम- बुलन्दशहर
16. माजूर यानी विकलांगों (दिव्यांगों- handicapped) का खास कयाम और खिदमत की जिम्मेदारी- सीतापुर और लहरपुर
17. हजरतजी के कयाम और खिदमत वगैरा का इन्तजाम- कमालपुर। सैफुल्लाह साहब और अब्दुल हन्नान साहब
18. खुसुसी इस्तकबाल (पुलिस), CID और VIP लोगों के इन्तजाम की जिम्मेदारी- आरिफ भाई हल्का नं-4 और हल्का नं-5 के नसीम भाई बुलन्दशहर
19. साइकिल/ मोटर साइकिल स्टैन्ड की जिम्मेदारी- खुर्जा, सिकन्द्राबाद, गुलावठी- मुरसलीन भाई, शादाब भाई और हाजी मुस्तकीम
20. फोर (4) व्हीलर की पार्किंग की जिम्मेदारी- मुरसलीन-गुलावठी,
बाबू खॉं-परतापुर
21. बस पार्किंग- हापुड़, गाजियाबाद, बुलन्दशहर
उत्तर - हापुड़
पूरब - स्याना, बारह बस्ती
22. बैनर और तख्ती की जिम्मेदारी- आजमगढ़
23. रास्ता बनाने वाली जमाअत- दरियापुर
24. सफाई की जिम्मेदारी- भाईपुरा ढिया बुलन्दशहर
25. पानी का इन्तजाम- गाजियाबाद
26. गैस और तेल का इन्तजाम-
डीजल व मिट्टी का तेल- दरियापुर
गैस- मामन गांव बुलंदशहर
27. इज्तिमा इन्तजामी लाइन की खैर-खबर करने की जिम्मेदारी-
असगर भाई, अतहर भाई, मुश्ताक भाई, नसीम भाई, जसीम भाई, हाजी मुश्ताक
28. दफ्तर मालूमात (Enquiry)- हाथरस
29. मार्कीट की जमाअत- महबूब भाई, नौशाद भाई, रोशन भाई, जाहिद भाई, अख्तर भाई, तफसीर भाई, हाजी आबिद, असलम भाई, हाशिम भाई, ये सभी साथी अलग-अलग जगह के हैं जिला बुलन्दशहर के।
30. आरजी मस्जिद (नमाजगाह)- बुलन्दशहर
31. ट्रेफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी- बहराइच और बस्ती
32. प्राथमिक उपचार (First Aid), इलाज- डॉ खलील (दरियापुर), डॉ बाबर, डॉ नसीम। सभी डॉ हजरात अपनी जिम्मेदारी खुद निभाएं।
33. सामान की निगरानी- बुलन्दशहर 100 आदमी की जमाअत बनाएं।
आप सभी से गुजारिश है ज़्याजा से ज़्यादा तादाद में पहुंचकर खिदमत ओर दुआ मैं शामिल हों *1,2 ओर 3 दिसम्बर 2018*
आप सभी भाइयों से दुआओं में याद की गुज़ारिश के साथ शेयर करने की दरख़्वास्त...!
*एस एम फ़रीद भारतीय*
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !