बुलन्दशहर देश के उत्तर प्रदेश राज्य के बुलन्दशहर ज़िले में स्थित एक नगर है, यह नगर बुलंदशहर ज़िले का मुख्यालय भी है.
काला आम चौराहा, जिसका आम-रूपी शिल्प एक ऐसे आम्रवृक्ष का प्रतीक है जहाँ स्वतंत्रता के लिए लड़ने वालों को फांसी दी जाती थी
बुलन्दशहर भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के ठीक पश्चिम में स्थित है, पूर्व में गंगा नदी व पश्चिम में यमुना नदी इसकी सीमा बनाती है, वहीं शहर को बीचों बीच एक नदी बहती है जिसको काली नदी कहा जाता है, बुलन्दशहर के उत्तर में मेरठ तथा दक्षिण में अलीगढ़ ज़िले हैं, पश्चिम में राजस्थान राज्य पड़ता है, इसका क्षेत्रफल 1,887 वर्ग मील है, यहाँ की भूमि उर्वर एवं समतल है, गंगा की नहर से सिंचाई और यातायात दोनों का काम लिया जाता है, निम्न गंगा नहर का प्रधान कार्यालय नरौरा स्थान पर है, वर्षा का वार्षिक औसत 26 इंच रहता है, पूर्व की ओर पश्चिम से अधिक वर्षा होती है.
बुलंदशहर, अनूपशहर, बुगरासी, औरंगाबाद, खुर्जा, पहासु, स्याना, खानपुर, डिबाई, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद व शिकारपुर इसके प्रमुख नगर हैं व बुलन्दशहर नगर इस जनपद का मुख्यालय है, बुलंदशहर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिल्ली से ६४ किलोमीटर की दूरी पर बसा शहर है, साथ ही बहती है काली नदी, यह शहर मुखयतः सड़कों से मेरठ, अलीगढ़, खैर, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर व गाजियाबाद से जुडा हुआ है, बुलंदशहर जनपद के नरौरा में गंगा के किनारे भारत वर्ष में विद्यमान परमाणु विद्युत संयंत्र में से एक विद्युत ताप गृह स्थापित व सुचारू रूप से प्रयोग में है।
वायु मार्ग मैं सबसे निकटतम हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो बुलन्दशहर से दिल्ली 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
रेल मार्ग भारत के कई प्रमुख शहरों से रेलमार्ग द्वारा बुलन्दशहर रेलवे स्टेशन जो नगर के निकट ही है, पहुँचा जा सकता है, यह हापुड़ व खुर्जा के बीच ब्रांच लाइन है, रेलवे लाइन के ऊपर बिजली के तार बिछ चुके है शीघ्र ही यह ब्रांच लाइन से मेन लाइन हो जाएगी.
बुलन्दशहर सड़कमार्ग एनएच 24 द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ खैर, आगरा, अलीगढ़ कानपुर और जयपुर आदि शहरों से सड़कमार्ग द्वारा जुड़ा है।
बुलंदशहर उद्योग और व्यापार, कुछ स्थानों पर किसानों के परिश्रम से भूमि कृषि योग्य कर ली गई है, यहाँ की मुख्य उपजें गेहूँ, चना, मक्का, जौ, ज्वार, बाजरा, कपास एव गन्ना आम आदि हैं, कस्बा बुगरासी में आम के बाग विदेशों तक मशहूर है, सूत कातने, कपड़े बनाने का काम जहाँगीराबाद में, बरतनों का काम खुर्जा, लकड़ी का काम बुलंदशहर व शिकारपुर में होता है, कांच से चूड़ियाँ, बोतलें आदि भी बनती हैं, करघे से कपड़ा बुना जाता है, नगर बुलन्दशहर में पानी के हेंडपम्प बनाने की भी कई ईकाई लगी है, खुर्जा व बुलन्दशहर नगर में कई नामी आयुर्वेदिक चिकित्सक भी रहे हैं, खुर्जा चीनी मिट्टी के काम व बिजली के विभिन्न उपकरण भी बनाने के लिए पहचाना जाता है.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !