उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को नयी दिल्ली में हुआ था, इनका पैतृक गांव बादलपुर है जो उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित है, बीए, एलएलबी, बीएड तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद 1977 में स्व. कांशीराम के संपर्क में आकर राजनीतिज्ञ बनने का फैसला
किया, मायावती चार बार यूपी की सीएम रह चुकी हैं, बसपा की स्थापना के समय ही वह कोर टीम कि हिस्सा रहीं, चलिए हम आपको उनकी और स्व. कांशीराम की दुर्लभ तस्वीरों से रूबरू कराते हैं.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !