हिब्रू चैनल के ज़रिये बड़ी ख़बर मिल रही है, ग़ज़ा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों के परिवारों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर नेसेट समिति पर धावा बोल दिया...!
वो एक तख्ती पर लिखकर कह रहे थे, "जब हमारे वहां मर रहे हों तो आप यहां नहीं बैठेंगे।"
याद रखो कुदरत हमेशा हक़ वालों का साथ देती है, इसराइल अधाधुंध बमबारी करके फ़िलिस्तीन की अवाम को हमास लड़ाकों के ख़िलाफ़ कराना चाहता था, मगर कुदरत का करिश्मा कहें और फ़िलिस्तीनी लोगों की मुहब्बत वो हज़ारों शहीदों की शहादत ओर भारी तबाही के बाद भी अपने मुजाहिदों के साथ खड़े हैं और उनके हक़ मैं दुआ कर रहे हैं.
वहीं कुछ बंधकों की ख़ातिर इसराइल मैं इस वक़्त बड़े पैमाने पर सरकार की मुख़ालिफ़त ही नहीं हो रही बल्कि वहां की सरकार ने अपने ही लोगों पर ज़ुल्म भी करना शुरू कर दिया है, मिली जानकारी बता रही है कि इसराइल पुलिस बड़े पैमाने पर सरकार का विरोध करने वाले अपने ही लोगों को गिरफ़्तार कर बेरहमी से पेश आ रही है, जल्द ही इस ख़बर का वीडियो हम आपके सामने पेश करेंगे.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !