Sunday 11 December 2011

बाबा रामदेव ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी ?

पणजी. गोवा में अवैध खनन के विरोध में योगगुरु बाबा रामदेव ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। शनिवार को उन्होंने कहा कि यहां की कांग्रेस नेतृत्व की सरकार भी साफ सुथरी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे चुनाव के बाद फिर से अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाएंगे और गोवा में भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे।
बाबा रामदेव यहां अवैध खनन मामले के खिलाफ गोवा बचाव सम्मेलन (सेव गोवा कान्फ्रेंस) को संबोधित कर रहे थे। योगगुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को कहा कि गोवा में बड़े पैमाने पर हुए खनन घोटाले के लिए मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत जिम्मेदार हैं। संवाददाताओं से बातचीत में बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि भारत में कहीं भी यदि एक मंत्री दशक या इससे अधिक समय तक लोगों को लूटता रहता होता तो लोग उसकी पटाई कर डालते।
रामदेव ने कहा, "मुख्यमंत्री जो खनन मंत्री भी हैं, ने 10 साल से अधिक समय से खनन लूट की छूट दे रखी है और यहां के लोग चुप हैं। मैं यहां हिंसा भड़काने का प्रयास नहीं कर रहा हूं,लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि यदि ऐसा कहीं और हुआ होता तो उनकी पिटाई होती।
योगगुरु ने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अनशन करेंगे। उनका यह अनशन गोवा में अवैध खनन,रीयल एस्टेट माफिया, मादक पदार्थ माफिया तथा कैसीनो (जुएबाजी) के खिलाफ नवघोषित आंदोलन के हिस्से के तौर पर होगा।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...