बॉलीवुड अभिनेत्रियों का वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार होना कोई बड़ी बात नहीं है|बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ ऐसे हादसे होना अब आम बात हो चुकी है |हाँ फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ के साथ यह घटना अनजाने में घट जाती है तो कुछ इसे पब्लिसिटी बटोरने का जरिया बनाकर जानबूझकर इसे हथकंडे के रूप में अपनाती हैं|हाल ही में एक नई अभिनेत्री जूलिया ब्लिस भी वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो गईं|
दरअसल जूलिया जल्द ही शाइनी आहूजा के साथ फिल्म 'घोस्ट' में नजर आनेवाली हैं|इस फिल्म में उन्होंने एक भूत की भूमिका निभाई है|हाल ही में इस फिल्म को प्रोमोट करने के लिए रखे गए एक इवेंट पर जूलिया शाइनी के साथ पहुंची तो पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्हें होश ही नहीं रहा की उनके कपड़े कहां जा रहे हैं|
फ्रॉकनुमा हल्की गुलाबी रंग की ड्रेस में जूलिया लगीं तो बेहद खूबसूरत मगर जब बैठीं तो वह भी दिख गया जो नहीं दिखना चाहिए था|वैसे जूलिया की तस्वीरों पर अगर नजर डाली जाए तो ये गलती कम और पब्लिसिटी बटोरने का आसान तरीका ज्यादा नजर आ रहा है|
जूलिया से बैठने में एक बार गलती होती तो समझ भी आता मगर वह तो पूरे इवेंट में अजीब अवस्था में बैठी दिखाई दीं| यकीन नहीं होता तो आप खुद ही इन तस्वीरों को देख अंदाजा लगा लीजिए कि ये जूलिया की महज एक गलती है या पब्लिसिटी बटोरने का फंडा|
दरअसल जूलिया जल्द ही शाइनी आहूजा के साथ फिल्म 'घोस्ट' में नजर आनेवाली हैं|इस फिल्म में उन्होंने एक भूत की भूमिका निभाई है|हाल ही में इस फिल्म को प्रोमोट करने के लिए रखे गए एक इवेंट पर जूलिया शाइनी के साथ पहुंची तो पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्हें होश ही नहीं रहा की उनके कपड़े कहां जा रहे हैं|
फ्रॉकनुमा हल्की गुलाबी रंग की ड्रेस में जूलिया लगीं तो बेहद खूबसूरत मगर जब बैठीं तो वह भी दिख गया जो नहीं दिखना चाहिए था|वैसे जूलिया की तस्वीरों पर अगर नजर डाली जाए तो ये गलती कम और पब्लिसिटी बटोरने का आसान तरीका ज्यादा नजर आ रहा है|
जूलिया से बैठने में एक बार गलती होती तो समझ भी आता मगर वह तो पूरे इवेंट में अजीब अवस्था में बैठी दिखाई दीं| यकीन नहीं होता तो आप खुद ही इन तस्वीरों को देख अंदाजा लगा लीजिए कि ये जूलिया की महज एक गलती है या पब्लिसिटी बटोरने का फंडा|

No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !