Sunday, 11 December 2011

प्रिंट से ज्यादा मज़बूत माध्यम है टेलीविजन ?


क्षेत्रीय चैनलों के मुद्दे पर टोटल टीवी के प्रबंध निदेशक विनोद मेहता से मीडिया ख़बर के संपादक पुष्कर पुष्प की खास बातचीत के प्रमुख अंश :
Vinod Mehta , Director, Total TV
विनोद मेहता, प्रबंध निदेशक, टोटल टीवी
टोटल टेलीविजन दिल्ली और एनसीआर का पहला सेटेलाइट चैनल है। उस वक्त क्षेत्रीय चैनलों पर उतना जोर नही था। ऐसे में आपने दिल्ली और एनसीआर पर केंद्रित क्षेत्रीय चैनल लाने का मन कैसे बनाया और इसके लिए आपने दिल्ली को ही क्यों चुना।
दरअसल क्षेत्रीय चैनल लाने का यह आईडिया हमने एन वाय वन चैनल से लिया जो अमेरिका का एक टीवी चैनल है। चुकी दिल्ली एक बड़ा बाज़ार है और यहाँ पर बहुत ज्यादा समभावनाये है इसी वजह से हमने दिल्ली को चुना और टोटल टेलीविजन को लॉन्च किया।यदि भारत जैसे देश में पौने तीन लाख अखबार चल सकते हैं तो तीन हज़ार चैनल क्यों नही चल सकते। भारत में सेटेलाइट चैनलों का अगला पड़ाव क्षेत्रीय चैनल है और इसका बाज़ार भी बहुत बड़ा है। पहले भारत में राष्ट्रीय चैनल आए और उसने अपना बाज़ार बनाया। अब इस प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुवात हो चुकी है। आने वाले समय में क्षेत्रीय चैनलों का बाज़ार और मज़बूत होने वाला है।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...