महज पांच मिनट में पाक को तबाह कर देगा यह 'ब्रह्मास्त्र'!
यदिसब कुछ ठीक रहा तो गणतंत्र दिवस परेड पर वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान रोमांचक करतब पेश करेंगे। यह वही 'ब्रह्मास्त्र' है जो 2450 किमी/घंटे की रफ्तार से पांच मिनट में लाहौर पहुंच कर सब कुछ तबाह कर सकता है।
एक घंटे में 2450 किमी
इस लड़ाकू विमान की खासियत इसी से समझी जा सकती है कि सुखोई एक घंटे में 2450 किमी तक पहुंच जाता है। देश की पश्चिमी सीमा के लिए यह काफी अहम होगा।
एक बार उड़ान भरने के साथ वह आठ हजार किलो तक के हथियार लेकर 5200 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। सुखोई-30 में ब्रह्मोस मिसाइल रखने की क्षमता है। जरूरत पडऩे पर सुखोई बमबारी के साथ मिसाइल से अचूक निशाना भी दाग सकता है।
पाक सीमा पर तैनात
पश्चिमी सीमा पर हवाई सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए जोधपुर एयरबेस पर सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 के स्क्वाड्रन की तैनाती कर दी गई है। सुखोई-30 जोधपुर एयरबेस से 2450 किमी/घंटे की रफ्तार से पांच मिनट में लाहौर पहुंच सकता है।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !