सोनिया की होर्डिंग पर कालिख फेंकी, रामदेव समर्थको की धुनाई ?
वहाँ मौजूद लोगों ने इस व्यक्ति की जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया | प्रत्यक्षदर्शियो से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब चार बजे एक दर्जन लोग वहां पहुंचे और बाबा रामदेव के समर्थन में नार लगाने लगे। वे नारे लगा रहे थे कि साधु-संतों का अपमान-नहीं सहेगा हिंदुस्तान। इनमें से अचानक एक व्यक्ति ने आगे आकर वहां लगे सोनिया गांधी के पोस्टर पर काला पेंट डाल दिया। गौरतलब है कि पाच राज्यों में विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र आजकल कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओ की खासी भीड़ रहती है और इसके चलते रामदेव समर्थको की जमकर धुनाई हुई |
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !