Monday, 13 February 2012


1 लड़की..15 शादियां, लेकिन 16वीं पड़ गई महंगी ?

भरूच।शादी करने और फिर ससुराल का सामान लूटकर चंपत हो जाने वाली एक दुल्हनिया बुधवार को अहमदाबाद पुलिस की गिरफ्त में आई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसकी गैंग की अन्य तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

गैंग की मुखिया फिलहाल फरार है। पुलिस थाने में दर्ज शिकायतों के आंकड़ों के अनुसार यह महिला अब तक 15 विवाह कर लूट की घटना को अंजाम दे चुकी है। दरअसल शहर सैजपुर इलाके में रहने वाले मुकेशभाई गढवी के बड़े बेटे प्रफुल्ल के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते उसका विवाह नहीं हो सका था।


इसी लिए परिवार किसी दूसरी जाति की लड़की से भी उसका विवाह करने के लिए राजी था. इसी बीच परिवार का संपर्क मैरिज ब्यूरो चलाने वाली 60 वर्षीय हंसाबेन से हुआ, हंसाबेन ने अनसुइया अमरचंदाणी (60) से परिवार की मुलाकात कराई। अनसुइया ने मुकेशभाई को एक श्वेता नामक लड़की बताई। परिवार ने श्वेता को पसंद कर लिया और सौदा 60 हजार में तय हुआ। शादी (कोर्ट मैरिज) 7 फरवरी को हो गई.

 
दूसरे ही दिन कहानी में आ गया मोड़...
शादी के दूसरे दिन सुबह से दूल्हे के भाई वरुण का मोबाइल कहीं गुम था, जो दोपहर को उसे घर में ही मिल गया। यहां दूल्हे के परिवार की खुशकिस्मती यह रही कि उस मोबाइल में फोन रिकॉर्डिंग सिस्टम था, जैसे ही वरुण ने उसे ऑन किया उसमें से भाभी श्वेता की आवाज सुनाई दी। श्वेता की बातचीत के शब्द कुछ इस तरह थे मैं अहमदाबाद में गेम बजाने आई हूं, और गेम बजाकर शनिवार को यहां से निकल जाऊंगी।

 दूसरी लड़की भावनगर में गेम बजाने गई है, तू उससे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में पहुंचने का बोल दे , वरुण को स्थिति समझने में देर नहीं लगी, उसने तुरंत यह बात पुलिस को बता दी। कुछ ही देर में महिला पुलिस की टीम यहां पहुंच गई और इस तरह नई-नवेली दुल्हन को यह 16वां विवाह महंगा पड़ गया।

पूछताछ में श्वेता ने सारी बातें उगल दीं कि वह शादी करने और उसके बाद ससुराल से गहने-नगद आदि उड़ा ले जाने वाले गैंग की सदस्या है। श्वेता ने अन्य तीन सहयोगी महिलाओं के नाम भी पुलिस को बताए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस गैंग की मुखिया महिला फरार है।

हालांकि श्वेता ने पुलिस के सामने चार शादियों और लूटपाट की बात कुबूली है, लेकिन पुलिस थाने में दर्ज शिकायतों के अनुसार श्वेता अब तक 15 शादी और लूट की वारदात को अंजाम दे चुकी है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।

1 comment:

  1. sukriya farid bhai aapne hme ese gang se sabdhan rhne k liye....sabdhan kr diya.

    ReplyDelete

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...