Sunday, 11 March 2012

चुनाव लड़ने वाले 113 प्रत्याशियों में से 90 की जमानत जब्त

बुलंदशहर के सात विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले 113 प्रत्याशियों में से 90 की जमानत जब्त हो गई जबकि सात प्रत्याशी विधायक बने। निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कामिनी चौहान रतन ने बताया कि जमानत धनराशि जब्त होने वाली सूची में 45 छोटे दलों 33 निर्दलीय 4 बीजेपी चार जनक्रांति पार्टी दो सपा दो रालोद प्रत्याशियों के नाम हैं।
19 प्रत्याशियों को 34 हजार से कम वोट मिले। जमानत जब्त होने वाली बडे दलों के प्रत्याशियों में राजीव कुमार (रालोद), मुस्तफा (रालोद), छत्रपाल (भाजपा), जयप्रकाश (भाजपा), वीरेन्द्र राणा ( भाजपा), रवेन्द्र सिंह (भाजपा), शुजात आलम (सपा), नन्द किशोर बाल्मिक (सपा), संजीव रामा (जनक्रांति पार्टी),  सतवीर (जनक्रांति पार्टी), धर्मवीर (जनक्रांति पार्टी), धमेन्द्र (जनक्रांति पार्टी) शामिल है । 

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...